गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद जोन के अंडर 19 टीम में चयनित 30 खिलाड़ियों के दल में गाजीपुर मंडल के 6 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है |

चयनित खिलाड़ियों में मऊ जनपद के काजल सिंह, सपना कुमारी, काजल चौरसिया एवं बलिया के अंजलि सिंह तथा आजमगढ़ के कृतिका सिंह एवं अजित निषाद को शामिल किया गया है | अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी सभी चयनित खिलाड़ी अपने-अपने आधार कार्ड तथा मूल जन्म प्रमाण की प्रति के साथ कल दिनांक 25 अगस्त 2022 (बृहस्पतिवार) को कमला क्लब कानपुर में सुबह 08:00 बजे तक अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | इस अवसर पर गाजीपुर मंडल ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने खिलाड़ियों से अपील कि नियत समय पर अनुशासन में रहते हुए समय पर रिपोर्टिंग कर आगे की औपचारिक कार्यवाही पूरी करें |


