योगापट्टी में राजद कार्यकर्ताओं बनाया मानव श्रृंखला

0
551

योगापट्टी/बेतिया। राजद के युवा नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व सामाजिक बुद्धिजीवियों ने केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के विरुद्ध तीन काला कानून के खिलाफ योगापट्टी प्रखंड के मुख्य द्वार के पास मनुआपुल व रतवल जाने वाली मुख्य सड़क में शनिवार को कतारबद्ध होकर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई । इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष महमूद आलम ने कहा कि यह मानव श्रृंखला दिल्ली में हो रहे । किसान भाइयों के मनोबल को बढ़ाने और उनके समर्थन में किया जा रहा है ।

इस मानव श्रृंखला के सफल आयोजन में शरद संस्था के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ देवीलाल यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष महमूद आलम रामाशीष यादव सुब्बा यादव रामपुकार यादव समाजसेवी मुकेन्दर यादव सहित सैकड़ों समाजसेवी व राजद कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ बांधकर कर खड़े रहे व किसानों के विरुद्ध तीन काला कानून वापस लेने की नारेबाजी भी करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here