…… विश्वेश्वरगंज में कैंप करता रहा प्रशासन

0
180

बच्चों में बांटी टाफी तो बुजुर्गों का लिया हालचाल


गाजीपुर 22 अप्रैल, 2023 (सू0वि0) । ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के दृष्टिगत आज रमजान का अन्तिम दिन रहा जो सुबह 08ः00 बजे से नमाज अदा विशेश्वरगंज चौराहे के पास की मंजिद पर नमाज अदा शान्ति पूर्णक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के उपस्थिति में सम्पन्न कराया  गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज स्थल विशेश्वरगंज चौराहे पर कैम्प लगाकर नमाज की अन्तिम समय तक रहे जिसमें आये हुए प्रबुद्धजन से मुलाकात कर हाल चाल पूछती रही एवं लगातार शान्ति व्यवस्था हेतु सभी से अपील करती रही। नमाज शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें उपस्थित बच्चो को चाकलेट देकर ईद-उल फितर की बधाई दी। उन्होने जनपद के सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि आज अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती एवं इर्द के त्यौहार को खुशी पूर्वक आपस में मिल जुल कर मनाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को ईद एवं अक्षय तृतीया पर ढेर सारी शुभकामनायें दी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए ईद उल फितर की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 क्षेत्राधिकारी शहर एवं ग्रामीण, अधि0अभि0 नगर पालिका परिषद गाजीपुर के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here