Saturday, January 25, 2025
spot_img
Homebharatआध्यात्मिक शक्तियों के आगे देश विरोधी ताकतें होगीं पस्त

आध्यात्मिक शक्तियों के आगे देश विरोधी ताकतें होगीं पस्त

सम्पूर्ण भारत बेहद घिनौने और ईर्ष्या भरे माहौल में घुसता चला जा रहा है । जैसे ज़हर सा घुलता जा रहा है ।
गुरू 20 नवम्बर को नीच राशि में प्रवेश करेंगे । लगभग 5 महीने इनका निवास मकर राशि ही रहेगा । यह शुभ नहीं है । इतना ही नहीं , उधर आज़ाद भारत की कुण्डली में, वृष लग्न में , राहु का प्रवेश पहले ही हो चुका है ।
अचानक उच्चस्थ लोग ग़लत निर्णय लेंगे । ब्राह्मणों को अनावश्यक निशाना बनाया जाएगा । जिस प्रकार से पालघर, या राजस्थान की घटना हुई है, जिस प्रकार से यूपी के गोंडा में भी कोई मन्दिर का पुजारी पर गोली चली यह सब किसी अति डरावने फलों की तरफ इशारा कर रहा है । नीचस्थ होने वाले गुरु के कारण ऐसी घटनाओं की बाढ़ सी आ सकती है । आज़ाद भारत के लग्नस्थ राहु के कारण अगले डेढ़ साल सरकार विरोधी शक्तियां और राहु से संचालित धर्म के लोग बिलबिला कर एकदम से साम्प्रदायिक दंगों में देश को झोंकने की पुरजोर कोशिश करेंगे । उनके कुछ हद तक कामयाब होने की भी आशंका से इनकार नहीं किया सकता । देश के उत्तर पूरब वाले राज्यों में यह आग ज्यादा लगेगी ।
मिलाजुलाकर देश के लिए आगामी 12 से 18 महीने, कहीं से भी शुभ नहीं हैं ।
परन्तु श्री मोदी जी की उपलब्ध जन्मांक की यदि बात करें तो मुंहतोड़ ज़वाब देंगे । प्रकृति ने बहुत सोच समझकर इस समय मोदी जी को गद्दी पर बिठाया है । वर्णशंकर सरकार होती तो , देश की संप्रभुता से भयानक समझौता होता । चीन निःसन्देह लग्नस्थ राहु के दौरान बहुत सी ज़मीन हड़पता । परन्तु प्रकृति ने रक्षात्मक स्वरूप पहले से ही बना रखा है । अर्थात देश का भाग्य कुछ हद तक सबल है ही । तभी शनि मोदी जी कुण्डली में बेहद मजबूत स्थिति में है । पराक्रम भाव में है । सब बचता रहेगा । दिव्य स्तर की कूटनीति और पराक्रम के दम पर सबको मुंह की खानी पड़ेगी । सनद रहे, मोदी जी यकसरुआ हैं । अर्थात आगे नाथ न पीछे पगहा । आध्यात्मिक शक्तियों से ओतप्रोत हैं । 17 से नवरात्रि है । फिर से सिर्फ़ जल पर 9 दिन का उपवास करके “इनर्ज़ाइज़” हो जाएंगे । इनके लग्न में केतु धर्म पताका लहरवाने में कोई कसर न छोड़ेगा । प्यार सबको करेंगे, लेकिन अपने धर्म का झंडा पकड़कर । ऐसा केतु इन्हें बलशाली करता है ।

अब थोड़ी कोई इंच भर सरका सकेगा । ससुरे कितनी भी फंडिंग – लंडिंग करवा लें , देश में पैसा तो आ जायेगा, जनता के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए, परन्तु होगा कुछ नहीं , पैसा इस्तेमाल में ज़रूर आ जायेगा ।
22 साल के ज्योतिषीय अनुभव के दम पर , इतना तो दहाड़ के कहिए सकतें हैं कि मोदी जी के जन्मांक के दम पर , देश लग्नस्थ राहु को सहर्ष झेल जायेगा ।

( इस समय की बढ़ी हुई दाढ़ी वाले श्री मोदी जी, साक्षात मेष के सूर्य, धनु के गुरू की दृष्टि और केतु शनि के सपोर्ट जैसे ही हैं । )

( वरिष्ठ ज्योतिष विशेषज्ञ Santosh Upadhyay)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login