Monday, January 20, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurबरेसर लूट व हत्या का आरोपी शेरु साथी संग गिरफ्तार

बरेसर लूट व हत्या का आरोपी शेरु साथी संग गिरफ्तार

बरेसर। जनपद के पुलिस अधिक्षक ओपी सिंह आजकल जिले में अमन चैन कायम रखने के लिए तत्पर हैं । इसी कड़ी में बरेसर थाना अपने मुखबीरों को भी सक्रिय कर रख्खा है। बृहस्पतिवार की रात्रि दो बजे बरेसर थानाध्यक्ष और स्वाट टीम हनुमान मंदिर के पास से दो इनामिया बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्त रेंगा,बरेसर का राम अवध उर्फ शेरू राजभर पुत्र मानिकचंद व जमानियां कोतवाली के देवरियां निवासी राहुल राय पुत्र मुन्ना राय है। दोनों पर अलग-अलग घटनाओं में बरेसर,सदर कोतवाली, जमानियां,नंदगंज,रसड़ा थानों में कुछ अठ्ठाइस मुकदमें पंजीकृत हैं।

इसे भी पढ़े-बार एसोसिएशन चुनाव भारी गहमामहमी के बीच सम्पन्न

पुलिस ने
पूछताछ में अभियुक्तों से लूटपाट,हत्या,छिनैती के क ई राज का पर्दाफाश किया है। अभियुक्त राहुल राय ने बताया कि अक्टूबर माह मे जनसेवा केन्द्र संचालक रामसंत यादव से तीन लाख चालीस हजार रुपये लूटने के लिए बरेसर चट्टी से चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर उपयोग किया था। रामसंत से लूट कर भागने के दौरान मोटरसाइकिल खराब हो गयी । जिसके लिए हमने एक बाइक सवार को गोली मार कर बाईक छिनकर भाग लिए थे। इसके अलावा कठवामोड़ पर बीस हजार की छिनैती के वारदात में भी हम लोग थे। मरदह के कबीरपुर में शनि गौतम की हत्या भी हमने जेल के साथी रविसिंह उर्फ चंदन सिंह के कहने पर की थी। अभियुक्तों के पास से चोरी का एक लाख रुपया नगद, एक 9mm पिस्टल, दो कारतूस(9mm),एक खोखा तथा एक 32बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एक चोरी की मोटरसाइकिल UP-60 W 8177 बरामद हुई है,पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सूर्यभान चौहान की हत्या कर इन्हीं ने लूट ली थी।

इसे भी पढ़े- देवा में नर्सिंग कालेज को नये कोर्स के लिए मिली मान्यता

गिरफ्तार करने वाली टीम में बरेसर थानाध्यक्ष संजय कुमार,उ०नि०जितेन्द्र उपाध्याय,अवधेश सिंह राणा,यशवंत सिंह, विधि सिंह, प्रकाश यादव,दिवाकर सिंह, नीरज कुमार,अमित कुमार,म०का०श्वेता सिंह व खुशबू पाठक के साथ स्वाट टीम के प्रा०नि० श्यामजी यादव,हे०का०रामभवन यादव, का० राम प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, विनय यादव,आशुतोष सिंह,भाई लाल,विकास श्रीवास्तव व चालक ओमप्रकाश शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login