लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज बुद्धवार को उस समय हमला हो गया जब वो एक प्रेस सम्मेलन से लौट रहे थे। मामले को लेकर स्वामी प्रसाद ने कमिश्नर को पत्र लिख कर सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है।
स्वामी ने कमिश्नर को पत्र लिखकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास व छावनी मंदिर के महंत परमहंस दास और एक टी.वी. की एकर की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए सुरक्षा को लेकर खतरा बताया है। पत्र में बताया गया है कि समर्थकों द्वारा बीच बचाव के बाद वहाँ से निकलने में कामयाब हो गये ।