जमानिया | जमानिया रेलवे स्टेशन में स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीए भाग एक की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए बताया कि सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थी 26 अंक अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के अभ्यर्थी 20 अंक अनुसूचित जनजाति 12 अंक में स्वतंत्रता संग्राम आश्रित दिव्यांग व अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों का चयन 12 अंक पर हुआ है। संबंधित समस्त अपने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक पत्र प्रमाण पत्र टीसी एवं आरक्षण के लाभ संबंधी प्रमाण पत्र साथ काउंसलिंग के लिए 16 सितंबर को महाविद्यालय में सुबह 11:00 बजे उपस्थित होना है आवेदक एवं मूल प्रमाण पत्र के अभाव में काउंसलिंग नहीं हो सकती।