Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurबसुका : अगलगी में जलीं झोपड़ियां, सामान स्वाहा

बसुका : अगलगी में जलीं झोपड़ियां, सामान स्वाहा

गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आगलगी घटना में घर गृहस्ती का सारा सामान स्वाहा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। गहमर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बसुका गांव निवासी मुन्ना राम के परिवार की औरतें आज सोमवार को खाना बना रही थी कि अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मड़ई में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अगल बगल की झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया। वही परिवारी जन किसी तरह बाहर निकलकर अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। लोगों का शोर शराबा सुनकर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular