Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomebharatUttar Pradeshसुरक्षा गार्ड भर्ती की ब्लाकवार लिस्ट

सुरक्षा गार्ड भर्ती की ब्लाकवार लिस्ट

गाजीपुर 29 मई 2023 (सू0वि0)- रजनीश राय, कमान्डेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जौनपुर द्वारा एस.एस.सी.आई., एस.आई.एस. सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से विकास खण्ड बाराचवर एवं मनिहारी में सुपरवाइजर एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती का चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 250 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिमसें 119 लाभार्थियों का चयन किया गया।  इसी क्रम में बाराचवर  में 100 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 49 लाभार्थियों का चयन किया गया एवं विकास खण्ड  मनिहारी  में 150 आवेदन पत्र प्राप्त हुए 70 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयन के दौरान जितनी आवश्यक निर्देश है उनका शत प्रतिशत पालन किया जाय। जितने भी लाभार्थी चयन हुए है उनका जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग प्राप्त करने हेतु तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य है। डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया समस्त विकास खण्डो में तिथिवार कैम्प के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा रहा है यह 13 जून तक भर्ती शिविर का आयोजन ब्लॉक स्तरो पर किया जाएगा। ब्लाक स्तर पर उपस्थित अधिकारीगण का पूर्ण सहयोग रहा एवं जनपद के समस्त बेरोजगार लाभार्थियों से अपील किया है कि  रोजगार हेतु हमारे कैम्प तक आने का प्रयास करें।
उन्होने बताया कि 01 जून, 2023 को मनिहारी एवं बाराचावर में, शिविर का आयोजन समय 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रहेगा। उसके उपरानत 02 व 03 जून, 2023 को करण्डा एवं मुहम्मदाबाद में, 04 व 05 जून, 2023 को सैदपुर एवं भॉवरकोल में, 06 व 07 जून, 2023 को देवकली व जमानियॉ में, 08 व 09 जून, 2023 बिरनो एवं रेवतीपुर, 10 व 11 जून, 2023 को मरदह एवं भदौरा में एवं 12 व 13 जून, 2023 को सादात एवं गाजीपुर सदर ब्लाको में शिविर का आयोजन समय 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रहेगा। डिप्टी कमान्डेंट रजनीश राय, ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पात्रता हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कुल की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित रहेगे उसके उपरान्त लाभार्थियों के चयन के उपरान्त 350 रूपये का फार्म भरने हेतु आनलाईन के माध्यम से भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मो. भर्ती अधिकारी प्रदीप दूबे, 9984906165 से सम्पर्क कर सकते है।
……………………………..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular