गाजीपुर: गाजीपुर के ताडीघाट बारा मार्ग पर बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाइक चालक प्रीतम गुप्ता पुत्र जोखन साह उम्र करीब 16 वर्ष जो रेवतीपुर तेजमल राय पट्टी का निवासी है मौत हो गई। जबकि साथी राजू बारी पुत्र मुन्ना बारी की गंम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृत किशोर के पिता जोखन साह ने बताया कि उनका छोटा पुत्र प्रीतम घर के कुछ काम से अपने बगल के एक दोस्त राजू को लेकर बाइक से गाजीपुर जा रहा था। डेढगवां व साइत बांध के बीच अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दोनों गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये। धक्का मारने वाले वाहन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि वाहन चालक धक्का देकर मौके से फरार हो गया। मृतक प्रीतम गुप्ता के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि धक्का देकर फरार वाहन की तलाश की जा रही है।