Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipur"सरकार" पहुँची श्मशान घाट

“सरकार” पहुँची श्मशान घाट

नेहरू युवा केन्द्र ने चलाया सफाई अभियान, नमामि गंगे अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम


गाजीपुर 06 अप्रैल, 2023।नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे अभियान में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत श्मशान घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया स स्वच्छता अभियान में डोम समाज एवं बांसफोर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।

इस मौके पर स जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शमशान घाट एक पवित्र भूमि है, मनुष्य के जीवन का अंतिम यात्रा श्मशान घाट मां गंगा के तट पर आकर समाप्त होता है एवं यही से स्वर्ग का रास्ता प्रशस्त होता है इसलिए स्वच्छता अभियान चलाकर शमशान भूमि को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है स डोम समाज एवं बासफोर समाज का शमशान भूमि को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका है एवं मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में इनका योगदान अत्यंत आवश्यक है आज इनके द्वारा स्वच्छता अभियान में योगदान देने से नमामि गंगे अभियान का उद्देश्य सफल होता है क्योंकि कोई भी योजना जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाए तब तक सफल नहीं माना जा सकता है।

स जिला परियोजना अधिकारी द्वारा शव दाह करने वाले लोगों को नमामि गंगे का टी-शर्ट एवं कैप वितरित किया स स्वच्छता अभियान में शामिल सभी लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प लिया स इस अवसर पर विप्लव रावत, भोला,कमलेश ,अजय ,राकेश, आत्मा, विंध्याचल,राजकुमार, बबलू, बीरन , विशाल, सोनू, विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।
………………………………………….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular