Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurब्लाक रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचवर, विरनो, मरदह : लक्ष्य के सापेक्ष फिसड्डी...

ब्लाक रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचवर, विरनो, मरदह : लक्ष्य के सापेक्ष फिसड्डी !

मुख्यमंत्री द्वारा चयनित आकाक्षात्मक ब्लाकों के समीक्षा बैठक में बोलीं डीएम


गाजीपुर 15 मई, 2023 (सू0वि0) – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डो की प्रगति समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा जनपद के छः आकांक्षात्मक विकास खण्ड रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचवर, विरनो, मरदह जिसका चयन प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में किया है में कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा कम प्रगति वाले विकास खण्डो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 विभागो के लक्षित इंडिकेटर्स पर शत-प्रतिशत कार्य कराने का निर्देश दिया। आई.सी.डी.एस, बेसिक शिक्षा, पी.एम.जे.एस.वाई, में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि आकाक्षात्मक विकास खण्डो में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं जिन पर व्यापक स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है। उन्होने मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास सहित विभिन्न पैरामीटर्स पर व्यापक कार्य कराते हुए प्रदेश मे चयनित आकाक्षांत्मक विकास खण्डो मे टॉप छः में स्थान बनाने की बात कही । उन्होंने समस्त अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप आकाक्षात्कम विकास खण्डा में विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। आकांक्षात्मक ब्लॉक को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाई तय है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
……………………………….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular