Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurजमानियां मे पहली बार कमल खिलाने वाले चाणक्य

जमानियां मे पहली बार कमल खिलाने वाले चाणक्य

जेल से लेकर बेल तक राजनीति के खेल तक हर सफर मे सफलता का आयाम स्थापित कराने वाले नींव के पत्थर जिसके मजबूती का एहसास तो सबको होता है लेकिन चर्चा जो दिखता है उसी का होता है तमाम झंझावातों को झेलते हुए और खुद के रसूख का इस्तेमाल कर जय प्रकाश गुप्ता को माननीय बनाने के लिए कोई कोर कसर ना छोड़ने का आपका कार्य चर्चा का विषय रहा है जिसमें अंदरखाने बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का विरोध व भीतरघात भी सम्मलित रहा है ज्ञात हो कि जय प्रकाश गुप्ता दो बार मण्डल अध्यक्ष व एक बार मनोनीत सदस्य रहे है तत्काल मे जिनका नाम गोकशी मे आया था और पार्टी के कई बड़े नेताओं के आँखों के किरकिरी बने हुए थे ऐसे मे एक चाणक्य की भूमिका जिनका इन्होंने 2012 के चुनाव में सहयोग किया था बाल कृष्ण त्रिवेदी ने निभाया जो धरना प्रदर्शन से लेकर जमानत तक मे साथ देकर पहली बार जमानियां मे कमल खिलाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई।परंतु सवाल यह है कि आपकी इस महत्ता को पार्टी क्यों नहीं समझती जबकि आपकी कुशल रणनीति के वजह से ही जमानियां मे विजय श्री हासिल हुई है उम्मीद है अब आपके इस कृत्य को पार्टी भलीभाँति समझते हुए उचित जिम्मेदारी सौपेगी और माननीय बने जय प्रकाश गुप्ता जी भी आपके निर्देशन मे जमानियां के विकास में नई इबारत लिखेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login