Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipur"पं गंगेश्वर एकता भवन" करहियां में ब्राह्मण युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन...

“पं गंगेश्वर एकता भवन” करहियां में ब्राह्मण युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद गाजीपुर के मां कामाख्या धाम करहियां (गहमर) के पास स्थित “पं गंगेश्वर एकता भवन” में 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले उपनयन संस्कार समारोह को लेकर दिनांक 18/06/2023 ई० को अपराह्न 16:00 बजे योजना बैठक एवं ब्राह्मण युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित वक्ताओं ने कुल, वंश, समाज, राष्ट्र एवं सनातन धर्म के उत्थान में तथा राजनैतिक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की गई।


कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हमें मानव शरीर परमार्थ के लिए मिला है। स्वयं के लिए तो सभी जीते हैं परंतु कुल, वंश, समाज और राष्ट्र के लिए बहुत कम ही लोग जीते हैं। हम सभी को विशेषकर युवाओं को इस विषय पर समाज में कार्य करने की आवश्यकता है। श्री उपाध्याय ने कहा कि हमें कम से कम शिखा, तिलक, जनेऊ, पुस्तकालय, समाज में कमजोर परिवार के बेटियों की शादी में यथासंभव सहयोग तथा समाज बहिष्कृत लोगों में सुधार कर पुनः उनको मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना जैसे विषयों पर कार्य करना ही होगा।


शिवम् चौबे ने कहा कि हम सभी को दिन प्रतिदिन धर्म और अध्यात्म से दूर हो रही एवं लक्ष्य विहीन युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। हमें सनातन संस्कृति को विधर्मियों और वामपंथियों के चौतरफा वार से बचायें रखने का एकमात्र उपाय यह है कि हम इसे अधिक से अधिक अपने जीवन में लागू करें।


प्रसिद्ध कवि हेमंत उपाध्याय “निर्भीक” ने अपनी कविता “मैं ब्राह्मण हूं” से बैठक में उपस्थित युवाओं में उर्जा का संचार करते हुए जागरूक करने का प्रयास किया। वहीं सुधाकर पांडेय ने कहा कि युवा वर्ग को धर्म के साथ ही साथ अर्थोपार्जन के बारे में भी ध्यान देने की आवश्यकता है।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामप्रकाश उपाध्याय, रामाधार उपाध्याय, श्री निवास उपाध्याय, गुरूकृपा उपाध्याय, शुभम उपाध्याय, चिंतामणि उपाध्याय, अप्पू उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, विक्की पांडेय, आलोक तिवारी, धनंजय उपाध्याय, सिंटू उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, ऋतुराज उपाध्याय इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन पेशे से शिक्षक धर्मनिष्ठ जनमेजय उपाध्याय एवं बैठक का समापन अध्यक्षता कर रहे शिवनारायण उपाध्याय “मुन्ना” जी द्वारा उपस्थित सभी ब्राह्मण बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular