आज शुक्रवार को सिविल बार संघ गाजीपुर में भारत रत्न सविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती सिविल बार के सभागार में मनाई गयी जिसमे सभी लोगो ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी में बाबा साहब के बताये हुए विचारो पर चलने की बात कही गयी और सविधान में वर्णित समतामूलक व समानता पर आधारित तथ्यों पर प्रकाश डाला गया और आज सविधान की उपयोगिता और डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की अथाह ज्ञान पर चर्चा की गयी जो आज के समय में काफी ज्ञान वर्धक व उपयोगी है ।

इस दौरान विद्वान अधिवक्तागण हरिद्वार राम, ओमप्रकाश गुप्ता,सत्येन्द्र श्रीवास्तव, दया शंकर यादव, कृपा शंकर राय DGC Crimnal ,राम प्रताप यादव, लियाकत अली ,गोपाल जी श्रीवास्तव ,आत्मा यादव ,विजय शंकर पाण्डेय ,वीरेंदर पाल ,मुन्सी राम ,समता बिन्द ,रीना चौधरी, बृजमोहन राम ,अमर सिंह अध्यक्ष क्लेक्ट्रेट बार संघ, मदन कुशवाहा सचिव क्लेक्ट्रेट बार संघ आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय व संचालन पूर्व महासचिव अशोक कुमार भारती ने किया ।