गाजीपुर। संगठन सृजन अभियान व बूथ गठन कार्यक्रम के अंतर्गत हर वार्डों में बैठक करके बूथ गठन किया जा रहा है इसी क्रम में गाजीपुर के वार्ड नं०01 पवहारी बाबा एवं वार्ड नं०04 सैय्यद बाड़ा मुहल्ले बैठक किया गया।इन दोनों कार्यक्रमों के वार्ड नं 01 में अध्यक्षता श्री राजेन्द्र गुप्ता व वार्ड नं 04 में शाहबाज़ अहमद जुबैर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने बूथ गठन पर जोर देते हुए कहा कि जन समस्याओं को जब तक हम नहीं सुनेंगे तब तक संगठन में मजबूती नही आएगी जब आम लोगों की बातों को उनकी समस्या को सुनकर उनका कार्य कराएंगे तो खुद ब खुद लोग शहर कांग्रेस से जुड़ेंगे,वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता राकेश राय ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की मजबूती आप सभी से है अपने वार्डों के मोहल्लों में सभी की समस्याओं को सुने और उन समस्याओं से पार्टी कार्यालय को अवगत कराएं जिससे उन समस्या को दूर किया जा सके तभी वार्डों में विकास होगा।
बैठक में मुख्य रूप से रतन तिवारी,अनुराग पाण्डेय,माधव कृष्ण,शेरखान,संजय खरवार,राजेश कुमार,शाहनवाज सिद्धकी,मोहम्मद आबिद,अनित कुमार गुप्ता,इस्लाम अहमद,अजय विश्वकर्मा,वसीम अख्तर,हरि नाम,शमशेर खान,लाल बचन विश्वकर्मा,सानू हसन,रामायण गुप्ता,अतीकुर्रहमान रहमान अंसारी,रामप्रकाश यादव, इंद्रपाल,देवेंद्र यादव,जहांगीर साहिल खान,बेलाल अहमद, अमन सिद्धकी,आसिफ हुसैन आदि लोगों ने शिरकत किया। इस कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मनीष कुमार राय ने किया।