Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeEditors' Choiceकोरोना ने पूंजीवाद में समाजवादी पगडंड़ी निकाली

कोरोना ने पूंजीवाद में समाजवादी पगडंड़ी निकाली

नर हो नारी हो या सोमरस का खिलाड़ी हो लगभग सभी ने बोतल और कमर को हिला कर नया साल को बुला ही लिया है! वैसे भी पिछला साल कोई बीता हुआ साल न लगकर गांव का पट्टीदार ज्यादा लग रहा है! हर कोई उस पर चढ़ने की कोशिश में लगा हुआ है।लेकिन लोग यह भूल जा रहे हैं कि जब उसने चढ़ाई कि थी तो कलयुग में सतयुग की वापसी हो गई थी।

कोरोना ने पूंजीवाद में समाजवादी पगडंडी निकाल दी थी।लोग डकार रहे थे लेकिन कुछ साझा भी कर रहे थे!असंख्य भूखी आंखों से लोगों ने सभ्यता के विकास को समझा था।लोगों को समझ मे आया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम कोई राजनीतिक एजेंडा नही यद्यपि हमारे जीवन जीने का मूलभूत फण्डा है।

कम खाना गम खाना भारत के सड़को से लेकर गांव-नगर हर जगह की स्थापित मान्यता हो चुकी थी।लोगों को समझ मे आया कि सामुदायिक जीवन कितना जरूरी है!प्यार और नफरत एक ही गली में घूम रहे हैं लेकिन दो हज़ार बीस यह सब सिखाकर खुद पीछे जा चुका और हम अभी भी तब्दीली जमात का हिस्सा नही बन सके हैं!

मेरा तो हर साल के अंत मे मुंह ही लटक जाता है।हर बार समय निकालकर अपने रोजनामचा को देखता हूं तो लगता है कि कुछ हासिल ही नही रहा! ना ढंग से किताब ही पढ़ पाया,ना कहीं घूम पाया,ना तो किसी अपने से मिल पाया और ना ही मूंछ लहरा सकने वाला कोई कार्य ही कर पाया!

समय और हम दोनों एक दूसरे को काट रहे हैं, जिसकी धार तेज होगी वह ही बच पाएगा।हर बार यही समझ मे आता है कि छोटे प्रयास में बड़ी सफलता छुपी है! लेकिन वह प्रयास.. अंत मे बगल वाले शर्मा अंकल का लड़का लेकर निकल जाता है!

खैर कोशिश की जाएगी २०२१ को भी देख-दाख कर निकाल दिया जाए।मेहनतकश लोगों को काम मुबारक बाकि को आम मुबारक ! ( लेखक अभिषेक कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात हैं ) के फेसबुक वाल से साभार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login