Corona update : चंदौली में करोना के 30 नए मामले मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2401

0
243
chandauli-covid

चंदौली जिले में जिस प्रकार तेजी से करोना के मरीज बढ़ रहे हैं उससे कहीं अधिक तेजी से स्वास्थ हो रहे हैं अब कुल एक्टिव केस 460 ही बच गई है

जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 30 पॉजिटिव केस प्राप्त हुए हैं जिसमें 3 बच्चे 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं सभी कार्य स्थल और लोकल ट्रैवल से संक्रमित हुए हैं

इन मरीजों के संपर्क में जितने व्यक्ति आए हैं उन्हें करंट टाइम किया गया है चंदौली में अभी तक कुल 2401 में से एक्टिवेशन की संख्या 460 है 1382 व्यक्ति अभी ठीक हो कर घर जा चुके हैं और 537 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया इस जिले में मृत्यु की संख्या 22 हो गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here