गाजियाबाद। जनपद के मुरादाबाद में आज रविवार को बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिरने से इक्कीस लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि डेढ़ दर्जन लोग नीचे दबे बताए जा रहे हैं।मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई।गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना थाना मुरादनगर क्षेत्र का है।जहां एक श्मशान में एक वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के ऊपर छत गिर गयी। हादसे तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग श्मशान घाट के छत के नीचे दबकर घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के ही डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद अंतिम संस्कार में कई लोग पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: सुबह अपहरण,शाम को हत्या
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है और तत्काल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।