ज़मानियां रेलवे स्टेशन पर शौचालय एक वर्ष से बंद
मेमो ट्रेन चलाने की मांग
वीआईपी अतिथि गृह शीघ्र खोला जाय: डा० राजेश शर्मा
गाजीपुर ।
जन समस्याओं को लेकर निरन्तर प्रयास करने वाले कांग्रेस पार्टी विचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डा० राजेश शर्मा आज जमानियां रेलवे स्टेशन पर व्याप्त गम्भीर समस्या की ओर रेलमंत्री पीयुष गोयल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जमानियां स्टेशन प्रबंधक गणेश सिंह के माध्यम से पत्रक भेज कर शीघ्र निदान की मांग की है।
श्री शर्मा ने अपने पत्रक के माध्यम से जमानियां रेलवे स्टेशन पर स्थित वीआईपी अतिथि गृह को खुलवाने की मांग की है । इन्होंने कहा कि क्षेत्र का दौराकरने आने वाले अधिकारियों,केन्द्रीय नेताओं सहित मंत्रियों के रुकने का एक मात्र अतिथि गृह को बंद रखना किसी स्थिति में मान्य नहीं है। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय का शौचालय एक साल से खराब है,जिसे ठीक कराने में कोई रुचि नहीं ले रहा है। जहां केन्द्र सरकार घर- घर शौचालय बनवाने का ढिढोरता पीटती फिर रही है वही क्षेत्र के इस स्टेशन का शौचालय खराब पड़ा है। इसके अतरिक्त इन्होंने पटना- दीन दयाल जक्शन- वाराणसी मेमो ट्रेन को भी शीघ्र चलाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मक्खन वर्मा,उपाध्यक्ष कमला यादव,भदौरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युसूफ कराड़ा,जितेंद्र राय,शशिकांत सिंह,योगेश सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें l