अब तक परिणाम सकारात्मक
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कोरोना की वेक्सीन मुफ्त में देने की घोषणा की है जिसे लेकर लोग सरकार को घेर रहे हैं । लोगों का कहना है कि एक तरफ तो वैक्सीन कब आएगी इस पर सरकार में ही एक राय नहीं है लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि दिवाली के बाद स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक कोरोना वायरस के टीके पर तीसरा परीक्षण शुरू करेगी। इस परीक्षण में करीब पैतीस हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद ही इसे बाजार में लाया जाएगा। हालांकि बाजार में आने के बाद भी इस टीके पर परीक्षण चलता रहेगा।
टीके पर पहले चरण में हुए परीक्षण के परिणाम केंद्र सरकार को सौंप दिए गए हैं। भारत बायोटेक ने आईसीएमआर को पहले चरण के परिणाम को सौंप दिया है। जिसके बाद वैज्ञानिकों की टीम इसके अध्ययन में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि यह परिणाम स्वास्थ्य मंत्रालय से भी साझा किए गए हैं। सब कुछ ठीक होने के चलते ही सरकार ने टीकाकरण को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। अभी इसका पहला और दूसरे चरण का परीक्षण देश के बारह अस्पतालों में चल रहा है। दूसरे चरण के तहत लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
दिल्ली स्थित एम्स में पिछले सप्ताह ही लगभग पचास से अधिक लोगों को इस टीके की दोबारा डोज दी गई है। अगले एक महीनें में यह पता चलेगा कि जिन्हें टिका दिया है उनमें एंटीबॉडी किस तरह और कितने बन रहे हैं ?