Friday, February 14, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurबी०टी०सी० व डी०एल०एड० की लंबित परीक्षाओं की तिथि घोषित

बी०टी०सी० व डी०एल०एड० की लंबित परीक्षाओं की तिथि घोषित

मास्क,फेसकवर,सेनेटाइज़र अनिवार्य

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो: डी एम

गाजीपुर ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार बीटीसी,डीएलएड की परीक्षाओं के लिए नामित विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक/डायट प्रचार्य/ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बी0टी0सी0 प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 एवं डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017-18 (अवशेष /अनुत्तीर्ण ) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रथम सेमेस्टर परीक्षा कल शुक्रवार से रविवार तक एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से बुद्धवार तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न करायी जायेगी।  परीक्षा केन्द्र नामित हुए है वो परिवर्तन किसी भी दशा में नही किया जायेगा।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत बचाव के सम्बन्ध में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत सोशल डिस्टेन्सिग एवं सेनेटाइजेशन का पालन करते हुए उक्त परीक्षा सम्पादित कराये। परीक्षा केन्द्रो के प्रत्येक कक्ष एवं परिसर क्षेत्र में सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाय तथा परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से कराया जाय, परीक्षा केन्द्र में मास्क/फेशकवर पहनना अति अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि बी0टी0सी0 प्रशिक्षण-2013 सेवारत् (मृतक आश्रित), सेवारत् उर्दू, बी0टी0सी0-2014, 2015(अवशेष/अनुत्तीर्ण) एवं डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017, 2018 का द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 02.11.2020 से 04.11.2020 तक सम्पादित होगी केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा प्रतिदिन की परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त परीक्षा सम्बन्धी समस्त सामग्री को जनपद के प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट)के अधिकृत वाहक को शील्ड करके उपलब्ध कराया जाना है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहले प्रेवश-पत्र होना अति आवश्यक है न होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित नही किया जायेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूर्व अपने कक्ष में अभ्यर्थी अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लें, परीक्षा प्रारम्भ हो जाने के आधा घण्टा बाद परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी को प्रवेश नही लिया जायेगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई पत्रादि किताबें, नोट बुक, बुकलेट, मोबाइल या अन्य कोई यांत्रिक साधन परीक्षा कक्ष में नही लें जायेगे। यदि कोई अनुचित साधन अपनाने का प्रयास करते हुए पाया गया तो वे परीक्षा केन्द्र से बाहर कर दिया जायेगा। परीक्षा प्रारम्भ हो जाने पर जब तक परीक्षा समाप्त न हो पाय परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नही दी जायेगी।उत्तर पुस्तिका परीक्षा प्रारम्भ होने से 15 मिनट पूर्व वितरित की जायेगी तथा प्रश्न पत्र परीक्षा होने के समय पर ही वितरित किया जायेगा। परीक्षा प्रात 10:00 बजे से प्रारम्भ होगी, इससे आधे घन्टे पूर्व 9:30 बजे सभी परीक्षार्थी केन्द्र पर अवश्य पहुंच जाये और अपना निर्धारित स्थान समय से ग्रहण करेगे। परीक्षा समाप्ति के 05 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष बंद कर लेगे जबतक उत्तर पुस्तिका के लेखा का मिलान न कर लिया जाय इस स्थिति में परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नही दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने परीक्षा को सुचारू रूप से शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्यवेक्षक/स्टेटिक मजिस्टेªट के रूप में नामित किया जाता है तथा आपकों निर्देशित किया जाता है कि अपनी देख-रेख में प्रश्न पत्रों को ट्रेजरी के डबल लॉक से प्राप्त करते हुए शील्ड बन्द पैकेट को केन्द्र व्यवस्थापक के समक्ष निर्धारित समय पर निर्देशानुसार खोलने एवं परीक्षा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पादित कराये जाने के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं को शील्ड करके प्रतिदिन जिला शिक्षा एवं प्रक्षिण संस्थान सैदपुर गाजीपुर को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। जिसमें राजकीय सिटी ई0का0गाजीपुर में अनिल कुमार सोनकर जिला प्रोबेशन अधिकारी सेक्टर-1 मजिस्ट्रेट पर तैनाती की गयी तथा उदयराज मौर्या, सुदामा राय खण्ड शिक्षा अधिकारी  स्टेटिक मजिस्टेªट के रूप तैनात रहेगे, लूदर्स कान्वेट बालिका ई0 का0, एम0एच0ए0ई0का0 गाजीपुर में सेक्टर-02 अमित सिंह अधि0 अभि0 नलकूप दि0 अधिकारी, महेन्द्र प्रताप यादव, राजेश कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सादात, पच्चोतर नेशनल ई0 का0 मरदह  गाजीपुर को सेक्टर-03 में नामित कु0 निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी के साथ प्रभाकर यादव खण्ड, इण्टर कालेज खालिसपुर एवं अष्ट शहीद ई0का0 मुहम्मदाबाद गाजीपुर में सेक्टर-04 मृत्युंजय सिंह जिला कृषि अधिकारी के साथ जयराम पाल भॉवरकोल, अखिलेश झा खण्ड शिक्षा अधिकारी बाराचवर, टाउन नेशनल ई0का0 सैदपुर, राजकीय बालिका ई0का सैदपुर एवं शहीद स्मारक ई0 का0 नन्दगंज गाजीपुर में सेक्टर-05 राम विलास यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, अशोक कुमार बी0डी0ओ0 कासिमाबाद, शिवकुमार पाण्डेय, प्रवक्ता डायट सैदपुर एवं मनोज कुमार शर्मा बी0डी0ओ सैदपुर, राजकीय बालिका ई0 का0 सादात, गाजीपुर को सेक्टर-06 शैलेन्द्र कुमार दुबे जिला उद्यान अधिकारी, राजेश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली तथा राजकीय बालिका ई0का0 जमानियॉ में सेक्टर-07 में डी0के0पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ सुनील कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी जखनियॉ गाजीपुर को नामित किया गया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login