बाहुबली मुख्तार अंसारी को आर्थिक रुप से कमर तोड़ने की मसूबा सरकार आज के इस गैंग के सदस्य महेंद्र जायसवाल के रिश्तेदारो के दो घरो की कुर्की की कार्यवाही पुलिस की उपस्थिति में की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरूवार की शाम शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोड़ा देहाती गांव स्थित महेंद्र जायसवाल के बहन रानी जायसवाल के पुत्र पवन जायसवाल की पत्नी पूजा देवी को अभियुक्त की मां सुदामी देवी द्वारा बैनामा किया गया जिसपर भवन निर्मित है। उक्त भूमि पर मौके पर उपस्थित होकर दूसरा मकान महेंद्र जायसवाल के साले नंदलाल जायसवाल की पत्नी किरन जायसवाल के नाम से है जो दोनो मकानो को सीज कर दिया गया और मुनादी की गयी।साथ ही दोनो मकानो पर ताला लगाकर सीज कर दिया गया। इस मौके पर सीओ सिटी,शहर कोतवाली,एसआई तथा नायब तहसीलदार सदर, कानूनगो व लेखपाल आदि लोग शामिल थे।