उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से कमलकांत कनौजिया (वरिष्ठ चयनकर्ता) सहित अंपायर ए०पी० सिंह व ए०पी० भानु तथा स्कोरर आशुतोष बाजपाई का आगमन हो गया है | आगमन के बाद सवर्प्रथम उन्होंने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह तथा गाजीपुर मंडल के ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के साथ मैदान का निरिक्षण किया | निरिक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि कल का ट्रायल मैच पूर्वनिर्धारित समय पर शुरू होगा |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह तथा गाजीपुर मंडल के ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट पैनल के अंपायर वैभव सिंह, क्यूरेटर संजय यादव, कोच रंजन सिंह सहित सभी ग्राउंड्समैन उपस्थित थे |
