गाजीपुर । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मजोज सिन्हा देवदीपावली के दिन यानि तीस नवम्बर को बनारस में होगें। राज्यपाल बनने के बाद गाजीपुर में पहली बार मनोज सिन्हा का आगमन में 2 दिसंबर को होगा। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 30 नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगे।
एक दिसंबर को शिक्षक एमएलसी का चुनाव होने के कारण वह वाराणसी में ही रहेंगे। 2 दिसंबर को वह वहां हवाई मार्ग से अंधऊ हवाई अड्डा पर उतरेंगे। यहां से सीधे अपने गांव मोहनपुरा जाएंगे। वहां से सीधे शहर के रामलीला मैदान आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि जिस तरह से पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की जिलेवासियों में लोकप्रयितता उनके द्वारा किया गया कार्य है।