Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurईदगाह के आसपास पोस्टर बैनर न लगायें : आर्यका अखौरी

ईदगाह के आसपास पोस्टर बैनर न लगायें : आर्यका अखौरी

ईद,अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के मद्देनज़र आवागमन अवरुद्ध न हो


गाजीपुर 20 अप्रैल, 2023 (सू0वि0) । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में दिनांक 19.04.2023 को आयोजित आगामी ईद, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध मे बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी ईदगाह पर आने -जाने के लिए रास्तो की साफ-सफाई किये जाने के सम्बन्ध में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया गया। ईदगाह के आसपास पोस्टर बैनर आदि नहीं लगना चाहिये सभी पुलिस अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति बैनर एवं पोस्टर लगाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जहॉ नवाज पढ़ी जायेगी, वहॉ पर कोई पशु आदि नहीं आने पाये। बैठक मे उपस्थित पुलिस अधीक्षक द्वारा यह निर्देशित किया गया कि आखिरी अलविदा की नमाज एवं दिनांक 22.04.2023 या 23.04.2023 को होने वाले ईद के त्यौहार के दृष्टिगत पिछले पीस कमेटी की बैठक में चर्चा की गयी थी, का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जनपद में लगभग 550 स्थानो पर ईद की नमाज एवं अलविदा की नवाज पढ़ी जायेगी। अलविदा की नमाज दोपहर 1.30 बजे पढ़ी जायेगी एवं ईद की नमाज सुबह पढ़ी जायेगी। वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी नई परम्मपरा की शुरूआत न होने पाये साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि सड़क या सार्वजनिक स्थान पर नमाज नही पढ़ी जाये। आवागमन के रास्ते को अवरूद्ध न किया जाये। प्रतिबन्धित जानवर आने से ईद की नमाज बाधित हो सकती है जहॉ पर सुअर पाले जाते है उनके पालको से बाण्ड भरवा लिया जाये अगर उनके पास प्रतिबन्धित पशु है तो वे बाड़े में रखे लेखपाल व पुलिस के माध्यम से उस पर कड़ी निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी स्वयं थाने पर बैठक कर सभी से बात कर ले। जो गाईडलाईन है उसका पालन सुनिश्चित किया जाये। नमाज मस्जिद के अन्दर ही पढ़ी जाये। सड़क व सार्वजनिक स्थान पर नमाज न पढ़ी जाये। यातायात अवरूद्ध न हो इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जनपद मे धारा 144 लगा हुआ है। शहरी क्षेत्र मे नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत साफ-सफाई विशेष रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही पानी का टैंकर, चूना का छिड़काव किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मे बिजली की व्यवस्था निरन्तर बनाये रखने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि सभी जे0ई0 एवं एस0डी0ओ0 सम्बन्धित एस0डी0एम0 को इस सम्बन्ध में रिपोर्ट करेंगे। सभी पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेट्रोलिंग करते रहे तथा एल0आई0यू0 से रिपोर्ट लेकर कार्यवाही करें। पानी की व्यवस्था ठीक किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि कोई भी हैण्ड पम्प खराब नही रहना चाहिए इस सम्बन्ध में जल निगम एवं बी0डी0ओ0 से इस सम्बन्ध में प्रमाण पत्र लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सभी अधिकारियों को ईद, परशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया के त्यौहार को शान्तिपूर्ण भाई चारे के साथ मनाये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, अपर जिलाधिसकारी भू-राजस्व, एस0पी0 सिटी, एस0 पी0 ग्रामीण समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
……………………………..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular