Wednesday, February 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर के लिए डबल खुसखबरी दौड़ी रेल और.....

गाजीपुर के लिए डबल खुसखबरी दौड़ी रेल और…..

गाजीपुर। गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर को जोड़ने की पुरानी मांग और जरूरत गंगा नदी पर तत्कालीन सांसद एवं रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 नवंबर 2016 को गाजीपुर की धरती से ही शिलान्यास की परियोजना आज आजमगढ़ से लोकार्पण किया। 1650 करोड़ की लागत की इस परियोजना में गंगा नदी पर रेल पुल सहित गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट 16•79 किमी नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण हुआ है।इस नई रेल लाइन निर्माण के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल पुल एवं 12 छोटे पुलों का निर्माण तथा रेल लाइन के साथ साथ इसका विद्युतीकरण किया गया है।इस मार्ग के बन जाने से गाजीपुर सिटी से पटना की दूरी 24 किमी कम हुई है। इसके बनने से दूरी के साथ साथ समय में भी बचत होगी। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाजीपुर सिटी – ताड़ीघाट नव निर्मित रेल खंड पर हरी झंडी दिखाकर एक ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया गया। गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट-दिलदारनगर जं रेल मार्ग पर एक जोड़ी नई मेमू ट्रेन के अलावा दिलदारनगर जं ताड़ीघाट विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार गाजीपुर सिटी तक किया गया है। उधर दानापुर रेल मंडल ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पैसेन्जर ट्रेन के किराये में पचास फ़ीसदी कमी कर दी। यह दर नौ मार्च की मध्य रात्रि से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

आज के इस कार्यक्रम में गाज़ीपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद राज्य सभा डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुनिता सिंह,सरोज कुशवाहा,सरोजेश सिंह,अभिनव सिन्हा,सरिता अग्रवाल,मनोज गुप्ता,प्रो शोभनाथ यादव,रवि प्रकाश, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अखिलेश सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, राजेश राजभर, विनोद अग्रवाल,शैलेश राम, साधना राय, रासबिहारी राय, अनिल राजभर, प्रमोद वर्मा, विरेन्द्र चौहान, मनोज बिन्द, नीतीश दूबे, निखिल राय, अविनाश सिंह,अखिलेश राय, व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष अबु फखर खां सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login