Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homebharatनिगाहें तेज बालर मिशेल स्टार्क पर

निगाहें तेज बालर मिशेल स्टार्क पर

 भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है और मेजबान टीम के स्टार फास्ट बॉलर मिशेल स्टार्क इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टार्क ने भारत के साथ हुई आखिरी सीरीज में सात पारियों में 13 विकेट लिए थे. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार्क का प्रदर्शन अपने साथियों-नेथन लॉयन और पैट कमिंस से खराब रहा था।

इस बार स्टार्क हालांकि किसी को कोई मौका नहीं देना चाहते हैं और इसी कारण वो पूरी तरह अपना ध्यान क्रिकेट पर लगाए हुए हैं.

मिशेल स्टार्क

मिशेल स्टार्क

स्टार्क ने कहा, “मैं अभी किसी भी चीज पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. मैं इस साल जितना हो सके तेज बॉलिंग करने की कोशिश में हूं क्योंकि मेरा लक्ष्य टेस्ट सीरीज है और मैं इस बार अधिक से अधिक विकेट लेना चाहता हूं.”

स्टार्क ने कहा कि वो बाहर की राय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, जब तक मेरे आसपास मेरे लोग हैं, जिन पर मुझे भरोसा है, बाहर से मिलने वाले उस सकारात्मक सुदृढीकरण से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

स्टार तेंज गेंदबाज मिशेल स्टार्क

स्टार तेंज गेंदबाज मिशेल स्टार्क

उन्होंने कहा कि पिछले साल शेफील्ड शील्ड गेम्स के दौरान उन्होंने जो तकनीकी बदलाव किए हैं, उससे उन्हें मदद मिली है.टिप्पणी जोड़ें

ETV
ETV

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम का हुआ ऐलान. 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा पहला एकदिवसीय मुकाबला. 19 जनवरी को समाप्त होगा दौरा.

हैदराबाद: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में तीन वनडे, तीन T-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी.null

बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-13 के समाप्त होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है.

India Tour Of Australia

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम सबसे पहले तीन वनडे मैच खेलती नजर आएगी और सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 नवंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा, जबकि अंतिम एकदिवसीय 2 दिसंबर को मनुका ओवल में आयोजित होगा.

वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 4 दिसंबर को मनुका ओवल में, दूसरा मैच 6 दिसंबर को सिडनी और अंतिम T-20 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा.

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी और दोनों के बीच पहला मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा (ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा), दूसरा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा और तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अंतिम टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

India Tour Of Australia

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

इसके साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है. दोनों के बीच पहला मुकाबला 6 से 8 दिसंबर के बीच ओवल में आयोजित होगा, जबकि अंतिम मैच 11 से 13 दिसंबर को एससीजी (सिडनी) में खेला जाएगा.

( Etvभारत से साभार )

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login