Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurपचास किसानों को मिला मिनी किट

पचास किसानों को मिला मिनी किट

गाजीपुर। सेवराई तहसील के भदौरा ब्लाक मुख्यालय स्थित कृषि निवेश केंद्र पर गोदाम प्रभारी रविंद्र सिंह के द्वारा किसानों को फ्री मिनी किट का वितरण किया गया।
शासन की मनसा अनुसार किसानों को दलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित करने एवं क्षेत्र में दलहन की पैदावार को बढ़ाने के लिए सरसों, चना, मटर और मसूर की दाल के बीज का वितरण किया जा रहा है। जिसमें किसानों को कम मूल्य पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही सब्सिडी के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर अधिक से अधिक अनुदान भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज गोदाम प्रभारी रविंद्र सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा करीब 50 से अधिक किसानों को मसूर की दाल का निःशुल्क किट वितरण किया गया। रविंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा फ्री किट का वितरण कराया जा रहा है। जिसमें किसानों को बीज के अनुपात में कीटनाशक एवं खेतों की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा भी दी जा रही है।
इस मौके पर संतोष राय, बब्बन राय, शंकर जी राय, दिसम्बर चौधरी, गिरधारी प्रजापति, संतोष सिंह, महेद्र प्रताप सिंह, चिंटू कुशवाहा, जय प्रकाश आदि किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular