Monday, January 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurसेवराई तहसील क्षेत्र के खिलाड़ियों ने फहराया परचम

सेवराई तहसील क्षेत्र के खिलाड़ियों ने फहराया परचम

झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर किया गया भव्य स्वागत सम्मान।

गाजीपुर। बीते 5 से 8 नवंबर को सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन आरएमएस हाई स्कूल सोनारी खुटारी जमशेदपुर में किया गया। जिसमें अंडर-19 एवं 17 के वेट कैटिगरी 64 एवं 51 किलोग्राम भार वर्ग में दिलदारनगर के मिर्चा गांव निवासी मोहम्मद फकरे आलम एवं शाहिना खातून के पुत्र मोहम्मद फैजान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल एवं दिलदारनगर निवासी वसीम अहमद एवं आशया बेगम के पुत्र मोहम्मद अली ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोहम्मद फैजान दिलदारनगर के क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल के 12वीं के छात्र हैं जबकि मोहम्मद अली कक्षा 10 में अध्यनरत है। खेल शिक्षक मुनीव यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। खिलाड़ियों के दिलदारनगर पहुंचने पर क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम खान, प्रबंधक हसनैन खान एवं इफ्तेखार खान एवं क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया है। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता में दिलदारनगर की क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल से कुल तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे दो खिलाड़ियों ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
इस मौके पर फैय्याज खान, तौफीक खान, रीता देवी, औरंगजेब खान, एकबाल खान, विपिन त्रिपाठी, भगवान, संतोष गुप्ता, सुनील मौर्या, अनिता मौर्या, पदमा महापात्र, अवतार वैशाख आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login