Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomeJobदेहात और गवई युवाओं के लिए मोदी सरकार गंभीर, इस पोर्टल में...

देहात और गवई युवाओं के लिए मोदी सरकार गंभीर, इस पोर्टल में चेक करें डिटेल्स

कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं

लीजिये गांव -गिराव, देश – जवार के युवाओ के लिए केंद्र सरकार गंभीर हो रही है। अब गांव के युवाओ को नौकरी के लिए इधर उधर भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा। बल्कि एक क्लिक कर नौकरी का आवेदन हो जायेगा। यही नहीं इसके लिए मोदी सरकार ने कोई रजिस्टेशन शुल्क भी निर्धारित नहीं किया है।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘ग्रामीण नौकरी’ नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण कर कर जिले, प्रदेश या अन्य प्रदेश में अपनी योग्यता के हिसाब से नौकरी पा सकता है। इसके लिए उसे पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा, इसके बाद कम्पनी खुद लोगों को कॉल कर के उनके योग्यता के अनुसार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

पंजीकरण मे नौकरी की चाह रखने वाला व्यक्ति अपनी जानकारी, कार्य का अनुभव, शिक्षा आदि की जानकारी दर्ज कर जिले, प्रदेश और अन्य प्रदेशों में नौकरी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसको अपना पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद पंजीकृत लोगों को जिले, प्रदेश की कंपनी के लोग या ठेकेदार सीएससी के माध्यम से संपर्क कर उनको उनके शिक्षा, कार्य, अनुभव और योग्यता के आधार पर किसी कार्य के लिये चयनित करेंगे। जिसके बाद उनको चयन किए गए ठेकेदार, कंपनी के द्वारा रोजगार दिया जाएगा। चयनित संस्था या ठेकेदार के द्वारा इसका भुगतान किया जाएगा।

लॉक डाउन के बाद लाखों प्रवासी मजदूरों और कामगारों का रोजगार छीन गया, साथ ही साथ अब नए रोजगार के लिये उनको दर बदर भटकना भी पड़ रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने नई पहल की है। इसके माध्यम से बड़े कारोबारी, ठेकेदार, संस्था के लोग सीएससी के माध्यम से पंजीकृत लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करेगे। इसमें शिक्षा की भी कोई बाध्यता नहीं है। हर व्यक्ति को उसके शिक्षा/कार्य के अनुभव के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

इस योजना में कोई भी आवेदनकर्ता किसी भी सीएससी केंद्र पर जा कर अपना आवेदन कर सकता है। पंजीकरण के लिए आवेदक को अपनी जानकारी जैसे की नाम, पता, मोबाइल, पैन, आधार नंबर, ईमेल, अपनी शिक्षा और अगर किसी कार्य का अनुभव है तो इसकी जानकारी दर्ज करनी होगी। अपनी योग्यता के अनुसार 8 से ले कर स्नातक, परास्नातक की जानकारी दर्ज करा सकते है जिसके अनुसार योग्यता के अनुरूप उसको जॉब मिल सकेगा।

1.सबसे पहले लॉगिन पर क्लिक करें,

2. New User बटन को क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें

इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है। कोई भी आवेदन कर्ता अपने निकट के केंद्र पर जा कर आवेदन कर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular