आनंद महेन्द्रा ने ट्विट कर कहा…’सैलाब आने वाला है’
लखनऊ ।
जो लोग अभी तक आगरा को ताजमहल के रुप में जानते हैं उन्हें अब यह भी जान लेना चाहिए कि इस शहर को प्रदेश सरकार औद्योगिक हब विकसित कर रही है। फिलहाल जर्मनी की वान वेलेक्स कम्पनी ने काम शुरु भी कर दिया है। कोरोना काल में कंपनी द्वारा काम शुरु किये जाने को प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि के रुप में देखा जा रहा है।
The first few drops, which turn into a trickle, then a strong flow and finally a flood. Let’s make sure we do nothing to prevent this ‘good’ flood of investment. It’s a huge opportunity. I hope @investindia can catalyse this… https://t.co/joBa6RlIdF
— anand mahindra (@anandmahindra) November 4, 2020
इस कंपनी की दो यूनिट का उद्घाटन औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने किया। इन इकाइयों की स्थापना एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क आगरा में भारत के इआट्रिक इण्डस्ट्रीज ग्रुप के साथ साझेदारी में की गई है। इन दोनों इकाइयों में अभी दो हजार रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं आगे बढ़कर दस हजार होने की सम्भावना है। इसमें लगभग पच्चीस लाख जोड़ी जूतों की वार्षिक उत्पादन का अनुमान है।
आलोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व तथा मंत्री सतीश महाना तथा मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सिद्धार्थ नाथ सिंह के दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा अपनाए गए सक्रिय दृष्टिकोण के कारण यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद के कालखण्ड में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें मात्र पांच माह के अल्प समय में निवेश-प्रस्ताव क्रियान्वित होकर उत्पादन भी प्रारम्भ हो गया है।
कंपनी की ओर से इन यूनिट्स को आगरा के एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित किया गया है।इसके अलावा कंपनी ने नोयडा के पासचजेवर में भी 10,000 स्क्वेयर मीटर में एक और यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है।
प्रदेश के आगरा में जूते बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी की ओर से प्लांट शुरू किए जाने पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर खासे ऐक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने इसे इन्वेस्टमेंट की शुरुआत बताते हुए कहा है कि भविष्य में निवेश का सैलाब आएगा। आनंद महिंद्रा ने इस संबंध में एक न्यूज को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी यह कुछ शुरूआती बूंदें हैं, जो टपकी हैं। इसके बाद तेज बहाव होगा और अंत में सैलाब आएगा। अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि निवेश की अच्छी बाढ़ किसी भी तरह से रुके नहीं। यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है, जिसे हम भुना सकते हैं।’