Friday, May 17, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurलॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का पहला मैच आई०सी०ए० दुल्लहपुर...

लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का पहला मैच आई०सी०ए० दुल्लहपुर के नाम।


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप का शुभारम्भ किया गया | प्रतियोगिता का पहला मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आई०सी०ए० दुल्लहपुर और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि डॉ राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो० डॉ० वी०एन० राय तथा डॉ अरविंद सिंह ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।


आई०सी०ए० दुल्लहपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांता क्रिकेट अकादमी ने आकाश कुमार के (25 गेंद पर 31 रन) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया | आई०सी०ए० दुल्लहपुर के तरफ से कप्तान विवेक कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा अंगद एवं आरसिवम ने 1-1 विकेट लिया | 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आई०सी०ए० दुल्लहपुर ने कप्तान विवेक कुमार के नाबाद 49 रनों की बदौलत 19 ओवर में मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया । वेदांत क्रिकेट अकादमी के तरफ से यश, शादाब मजीद और नवीन कुमार ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा कौस्तुभ राय ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | विवेक कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया ।


पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अंडर 14 श्रेणी खिलाड़ियों से कहा कि वह चाहें जहाँ भी खेले परन्तु इतना ज़रूर सुनिश्चित कर लें कि जिस प्रतियोगिता में वह भाग लेने जा रहे हैं वह सम्बन्धित जनपद क्रिकेट से सबद्ध हो एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमतिप्राप्त प्रतियोगिता हो | पिछले कुछ दिनों पहले अंडर 14 श्रेणी के खिलाड़ी को उसके पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेने का अवसर दिया गया | वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्वांचल से नित्य नए-नए प्रतिभाओं की तालाश में प्रयत्नशील है । उन्होंने लॉर्ड्स डिस्टलरी के सीईओ अमित झा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में जब भी इस तरह के रचनात्मक कार्य होते हैं उसमें लॉर्ड्स डिस्टिलरी हमेशा से ही बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते रहे है | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में क्रिकेट के विकास के लिए संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है | उन्होंने नव-नियुक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह को शुभ-कामनाएं देते हुए कहा कि क्रिकेट के प्रति समर्पण के भाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि क्रिकेट का विकास युवा हाथों में और भी उज्जवल होगा |
इस अवसर पर यू०पी०सी०ए० अपेक्स काउंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह सहित संस्था के सचिव डॉ उमेश चंद्र राय, बरुन अग्रवाल, अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, मो0 आरिफ, संजय राय व अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन यादव, अश्वनी राय, संजय यादव शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

dafabet login

betvisa login ipl win app iplwin app betvisa app crickex login dafabet bc game gullybet app https://dominame.cl/ iplwin

dream11

10cric

fun88

1win

indibet

bc game

rummy

rs7sports

rummy circle

paripesa

mostbet

my11circle

raja567

crazy time live stats

crazy time live stats

dafabet