Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurगजल होटल पर गिरेगी गाज ?

गजल होटल पर गिरेगी गाज ?

विधायक मुख्तार अंसारी,पत्नी आस़फा,अब्बास-उमर सहित दर्जन भर लोगों पर प्रशासन ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया

गाजीपुर

जिला प्रशासन द्वारा तहसील सदर के राजस्व ग्राम मोहम्मदपुर पट्टी में निर्मित गजल होटल के जॉच के सम्बन्ध में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त भूखण्डो के खरीद एवं बिक्री में अनियमितता की गई है। मौजा मुहम्मदपट्टी परगना व तहसील गाजीपुर के राजस्व अभिलेखों में गाटा सं0 98 रकबा 0-18-18 बीघा व गाटा संख्या-99 रकबा 0-0-6 बीघा बंजर जमीन 14(3) की भूमि है किन्तु रविन्द्र नाथ पुत्र राम कुमार राय व श्रीकान्त पुत्र काशीनाथ उपाध्याय व नन्दलाल पुत्र देवनाथ द्वारा बिना किसी विधिक अधिकार व स्वामित्त के ही उक्त गाटा सं0 98/2 रकबा 0-3-0 का पंजीकृत विक्रय विलेख दिनांक 29.04.2005 को अब्बास अन्सारी व उमर अन्सारी पुत्रगण मुख्तार अन्सारी नाबालिगान संरक्षिका श्रीमती अफसां अन्सारी पत्नी मुख्तार अन्सारी सा0 कस्बा युसुफपुर परगना व तहसील मुहम्मदाबाद के पक्ष में निष्पादित कर दिया। इसी के साथ गाटा सं0 98/2 रकबा 0-1-0 बीघा व गाटा सं0 99 रकबा 0-0-6 बीघा भूमि पर नाम दर्ज न होने के बावजूद बिना किसी विधिक अधिकार व स्वामित्व के ही सैयद कैसर हुसैन पुत्र सैयद अतहर हुसैन, जफर अब्बास पुत्र गुलाम हुसैन व श्री सैयद सादिक हुसैन पुत्र सैयद जमील हुसैन, निवासीगण खुदाईपुर/नखास शहर गाजीपुर द्वारा पंजीकृत विक्रय विलेख दिनांक 23.09.2005 को श्रीमती अफसां अन्सारी पत्नी मुख्तार अन्सारी निवासी कस्बा युसुफपुर के पक्ष में निष्पादित कर दिया, जिसका दिनांक 30.06.2005 को नामान्तरण भी अवैध ढंग से करा लिया गया। इसी प्रकार गाटा सं0 100 रकबा 0-4-9 बीघा खावा जमन 15 (4) की भूमि है जिस पर चन्द्रसेन विश्वकर्मा पुत्र भी रामवृक्ष द्वारा विधि विरूद्ध ढंग से दिनांक 29.08.2000 को अब्बास अन्सारी पुत्र मुख्तार एवं पुनः दिनांक 29.08.2000 को ही गाटा सं0 100 मि0 रकबा 0-2-0 बीघा का विक्रय विलेख उमर अन्सारी पुत्र मुख्तार अन्सारी के पक्ष में निष्पादित कर दिया गया। जब कि उक्त दोनो विक्रय विलेख विधि विरूद्ध एवं शुन्य थे फिर भी उक्त क्रेतागण द्वारा नगर पालिका के असेसमेन्ट पंजिका में अपना नाम दर्ज करा लिया गया। उक्त विधि विरूद्ध प्रविष्टि के विरूद्ध दिनांक 19.09.2020 को रविन्द्र नाथ शर्मा पुत्र श्रीराम कुमार राय निवासी मौजा गोड़ी तहसील मुहम्मदाबाद, श्रीकान्त पुत्र काशीनाथ उपाध्याय निवासी मौजा ढेड़गावा तहसील जमानियॉ, नन्दलाल पुत्र देवनाथ निवासी मौजा अरसदपुर थाना जंगीपुर, अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी युसुफपुर तहसील मुहम्मदाबाद, उमर अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी युसुफपुर तहसील मुहम्मदाबाद, श्रीमती आफ्सा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी निवासी युसुफपुर तहसील मुहम्मदाबाद, सय्यद कैसर हुसैन पुत्र सैयद अतहर हुसैन निवासी खुदाईपुर थाना कोतवाली तहसील सदर, जफर अब्बास पुत्र गुलाब हुसेन निवासी खुदाईपुरा नखास थाना कोतवाली गाजीपुर, सैयद सादीक हुसैन पुत्र सैयद जमील हुसैन निवासी खुदाईपुरा नखास थाना कोतवाली गाजीपुर शिवनाथ सिंह पुत्र वक्तावर सिंह यादव निवासी रसुलपुर गाजीपुर, चन्द्रसेन विश्वकर्मा पुत्र रामवृक्ष निवासी अज्ञात कोतवाली गाजीपुर एवं मोतीलाल पुत्र कृष्ण प्रताप वर्मा निवासी नैनपुर गाजीपुर के विरूद्ध धारा 420, 423 ,465, 467, 468, 471, 474, 477ए, 120बी आई0पी0सी0 के तहत थाना कोतवाली गाजीपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login