Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurनगदीलपुर के लिए 'सोनू सूद' हैं विनोद गुप्ता

नगदीलपुर के लिए ‘सोनू सूद’ हैं विनोद गुप्ता

त्र्यम्बक उपाध्याय की रिपोर्ट

कोरोना महामारी के दौरान अन्न वितरण

गाजीपुर।

रेवतीपुर क्षेत्र के नगदीलपुर गांव निवासी विनोद गुप्त अपने आस-पास के लोगों के लिए ‘सोनू सूद’ बन कर उभरे हैं। सोशल मीडिया के जमाने में सोनू सूद को तो हर कोई जानता है लेकिन बिना प्रचार के इस गव ईं सोनू सूद को कम लोग ही जानते हैं। हालांकि श्री गुप्ता अपने मदद के हाथ को सदैव लम्बा कर सहयोग कर रहें हैं जिसकी चर्चा आसपास के गाँव में होती रहती है। गरीबों को मदद पहुंचाने से लेकर युवाओं को सीमा पर भेजने के लिए सैनिक एकेडमी के माध्यम से लगे हुए हैं। महीनो से चली आ रही कोरोना वायरस लोगो के सामने वेरोजगारी की समस्या पैदा कर दिया है ।लोग करे तो क्या करे बचने के लिए लोगों को घर मे रहना जरूरी है । यही सरकार भी लोगो से अपील कर रही है ।हालांकि सरकार व जिला प्रशासन लोगो को मदद पहुचाने की ब्यवस्था तो कर ही रही है ।साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ चढ कर भागीदारी कर रहे है । ऐसे ही एक सख्स है बक्सु बाबा धाम व सैनिक एकेडमी नगदिलपुर के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता जिन्होने पिछले महीने से ही जब से लाँक डाउन हुआ है गरीब व बेरोजगार परिवार को राशन,भोजन,लंच पैकेट आदि वितरण करने मे लगे हुए ।रामपुर कंदवा मे रखे आशुलेशन सेंटर मे रखे गये सभी लोगो को सुबह भोजन नाश्ता भेजा गया। साथ ही बनवासी बस्तियो के साथ साथ उनके गांव के तरफ गुजरने वाले प्रत्येक बाहरी ब्यक्तियो को भी खाना खिलाते रहे। बनारस से सहरसा बिहार जा रहें 25 लोगो को रास्ते मे रोक कर थानाध्यक्ष रेवतीपुर की मौजूदगी मे चावल,पनीर व पुडी खिलाये ।ऐसे मे भोजन पाकर लोग कम खुश नही थे ।यहां के लोग उन्हे गरीबो का मसीहा,सच्चे हितैषीव मददगार कहते नही थकते ।विनोद गुप्ता एक ऐसे ब्यक्ति है जो हर गरीब परिवार के मदद के लिए आगे बढ कर तैयार रहते है ।चाहे शादी ब्याह ही क्यो नही हो ।इससे पहले भी वह हमेशा लोगो की मदद करते आये है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular