Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurGhazipur khabar मर गयी मानवता : फीस के अभाव में छात्रा ने...

Ghazipur khabar मर गयी मानवता : फीस के अभाव में छात्रा ने दी जान

महाविद्यालय ने परीक्षा देने से रोका

गाजीपुर। प्रिंसिपल के द्वारा फीस बकाया होने पर छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित करने से रोके जाने के बाद आहत छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा मंगलवार को बीए की परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। जहां महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उसे फीस जमा ना होने पर प्रताड़ित किया गया और परीक्षा से बाहर निकाल दिया गया। जिससे आहत छात्रा ने देर रात आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मृतका के भाई के तहरीर पर महाविद्यालय के प्रबंधक व एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेवराई तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड नंबर 8 निवासी संतोष कुमार गुप्ता के पुत्र खुशबू गुप्ता 18 वर्ष उसिया के बशीर खान महाविद्यालय में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान फीस बकाया होने के कारण महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्रा खुशबू को ना सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। बल्कि परीक्षा में भी सम्मिलित होने से रोक दिया गया। जिससे आहत होकर छात्रा ने घर पर रात करीब 1:30 बजे विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

रात्रि पहर ही परिवारीजनों के द्वारा छात्रा को आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवारीजनों सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतका के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों के द्वारा महाविद्यालय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व आर्थिक मदद करने की मांग को लेकर घर पर ही शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। तहरीर में मृतका भाई ने स्कूल प्रशासन पर बैड टच का भी आरोप लगाया है।

सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। अधिकारियों और परिजनों के तकरार के बीच घंटों शव पड़ा रहा। मृतक के भाई मनोज कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बशीर खान महाविद्यालय के प्रबंधक व शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस बाबत दिलदारनगर थानाध्यक्ष अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular