रेवतीपुर में आलोक त्रिपाठी व नगसर में जितेन्द्र कुमार की तैनाती
गाजीपुर । जनपद के अधिकांश पुलिस थाने की तैनाती में बदलाव किया गया है। इस आशय की अधिसूचना जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी कर दिया गया है। इसमें कुछ का डिमोशन हुआ है तो किसी को थाने की नयी जिम्मेदारी दी गयी है।
इस क्रम में मरदह थाने में प्रभारी निरीक्षण दुष्यंत कुमार सिंह को थाने से हटाकर सम्मन सेल में भेज दिया गया है। इनके जगह पर प्रभारी न्यायालय सुरक्षा राजेश कुमार मिश्र को मरदह थाना निरीक्षक बनाया गया है। साथ ही नगसर थाने पर तैनात आनन्द कुमार भारती को भी मरदह भेजा गया है। बहरीयाबाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार इसी पर शादियाबाद भेजा गया है। कपेन्द्र बहादुर सिंह बिरनो से बहरीयाबाद, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बहादुर सिंह करंडा से बिरनो भेजे गये हैं। दिलदारनगर थाने के ताजपुर कुर्रा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार को नगसर थाने की कमान सौंपी गयी है।

रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी को करंडा का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि( पी.आर.ओ पु.अ.) आलोक त्रिपाठी को रेवतीपुर भेजा गया है। महिला थाना अध्यक्ष रेनु यादव को महिला सहायता प्रकोष्ठ में भेजा गया है। इसके स्थान पर पुलिस लाइन से श्रीमती शशि सिंह को भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक नंदगंज वंदना सिंह को इसी पद पर सैदपुर भेजा गया है। करंडा प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया है। सैदपुर प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद बनाये गये हैं। कमलेश पाल को कासिमाबाद से नंदगंज का प्रभारी बनाया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक शादियाबाद अश्विनी सिंह को विवेचना सेल में भेजा गया है। इसी तरह करंडा में अतिरिक्त निरीक्षक अमित कुमार सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।