Tuesday, February 11, 2025
spot_img
Homeghaziabadखोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद की बैठक में अहम प्रस्तावों पर हुआ विचार

खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद की बैठक में अहम प्रस्तावों पर हुआ विचार

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित लगभग तीस प्रस्ताव पर विचार विमर्श

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

खोड़ा, गाजियाबाद 12 जून 2023। खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद की बैठक में गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए, यह बैठक गाजियाबाद के खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका कार्यालय सभागार में आयोजित हुई, जिसमें शासन, प्रशासन, जन-प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हुए। इस बैठक के माध्यम से नगर पालिका परिषद के कुछ अहम प्रस्तावों पर विचार किया गया और वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित बजट के आंकड़ों को पारित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि नगर पालिका परिषद का किस खाते में कितना पैसा मौजूद है। आज आयोजित इस
बैठक में मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे –

●4 वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित बजट के आंकड़ों को पारित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
●नगर पलिका परिषद खोड़ा मकनपुर के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पर विचार-विमर्श किया गया।
●निकाय में स्थित भवनों पर स्थायी मकान नं० दिये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
●रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु विचार-विमर्श किया गया।
●निकाय क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे भवन निर्माण कार्यो पर पूर्व में पारित प्रस्ताव पर पुर्नविचार किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
●निकाय क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से संचालित डेयरियों पर कार्यवाही किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
●निकाय क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से सड़कों पर किये गये अतिक्रमण यथा पार्किंग, वर्कशॉप, गाय, भैंस इत्यादि को हटाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
●सफाई व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया
●टैंकरों के माध्यम से की जा रही जलापूर्ति को सुदृढ़ किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
●इतवार बाजार पुस्ते पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटवाकर सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
●सरकारी भूमियों पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
●मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया।
●केबल ऑपरेटरों द्वारा अवैध रूप से बिजली विभाग के खम्भों पर बिछाये गये तारों को हटवायें जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
●अवैध रूप से लगाये जा रह टावरों पर रोक लगाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
●भवन कर की ऑनलाईन वसूली एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुये भवन कर पर छूट दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
●निर्माण कार्यो पर विचार विमर्श किया गया।
●14वीं/15वीं वित्त के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि व ब्याज को व्यय किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया
●अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को व्यय किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
●वृक्षारोपण पर विचार-विमर्श किया गया।

उपलब्ध धनराशि का ब्यौरा
●राज्य वित्त आयोग के खोड़ा स्थित SBI बैंक में 19,58,47,314.88 रुपये

●पन्द्रहवां वित्त आयोग टाइट ग्रान्ट PNB इंदिरापुरम के खाते में 4,00,91,487.00 रुपये

●पन्द्रहवां वित्त आयोग अनटाइड ग्रान्ट PNB इंदिरापुरम के खाते में 2,67,27,658.00 रुपये

●पन्द्रहवां वित्त आयोग (ब्याज की धनराशि) PNB इंदिरापुरम के खाते में 1,22,27,617.00 रुपये

●पन्द्रहवां वित्त आयोग अवशेष धनराशि PNB इंदिरापुरम के खाते में 3,22,57,885.26 रुपये

●चौदहवां वित्त आयोग (ब्याज की धनराशि) PNB इंदिरापुरम के खाते में 1,07,41,543.21 रुपये

●2 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क SBI खोड़ा के खाते में 41,59,783.00 रुपये

●बोर्ड फण्ड (ई०एम०डी०, जलमूल्य, पेनाल्टी व टेण्डर फीस) SBI खोड़ा के खाते में 91,69,467.98 रुपये

●ई-निविदा SBI खोड़ा के खाते में 60,47,308.62 रुपये

●जलकर PNB इंदिरापुरम के खाते में 2,82,557.00 रुपये

●ई.-नगर सेवा (भवनकर, लाइसेंस फीस) SBI के खाते में 1,37,01,097.26 रुपये

●एस.बी.एम. (डोर टू डोर सॉलिड वेस्ट) ICICI लखनऊ के खाते में 95,00,000.00 रुपये

●एस.बी.एम.(सी.टी./ पी.टी.) ICICI लखनऊ के खाते में 4,72,820.00

●पी.एम.स्ट्रीट वेण्डर Indian Bank इंदिरापुरम के खाते में 5,00,000.00 रुपये

उपरोक्त बिंदुओं पर बैठक में विस्तार से चर्चा करते हुए, भविष्य में क्षेत्र के समुचित विकास के लिए चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी शर्मा, विधायक सुनील शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login