Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurदुबिहा मोड़ के पास पीकअप लदी गोवंश बरामद

दुबिहा मोड़ के पास पीकअप लदी गोवंश बरामद

ग़ाज़ीपुर। पुलिस ने पशु तस्करी मामले का खुलासा किया है। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीन वाहनों से 23 गोवंश बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान तीन शातिर पशु तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के मकसद से संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग दुबिहा मोढ़ पर की जा रही थी। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि एक बुलेरो गाड़ी से दुल्लहपुर निवासी सोनू गाड़ी को चला कर आगे आगे लोकेशन दे रहा है और उसके पीछे टाटा पिकअप में गोवंश लादकर पप्पू उर्फ अली अहमद निवासी आजमगढ़ चला रहा है तथा उसके पीछे दुसरी पिकअप में गोवंश लादकर बिस्मिल्लाह उर्फ बबलू चला रहा है। ये सभी मुहम्मदाबाद से बलिया की ओर गोवंश लदी हुई गाड़ियो को बिहार वध हेतु ले जा रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम गोशाला के आगे करीमुद्दीनपुर तालाब के पास पुलिया पर घेरा बन्दी कर आ रहे वाहनों को रुकने का इशारा किये तो चालक व अन्य साथी पुलिस वालों को देखकर वाहन रोककर मौके से फरार हो गये।

इस हड़बड़ी में तीनों गाड़ियां आपस मे टकरा गई। पकड़े गये तीनो वाहनों में कुल 23 गोवंश बांधकर लदे हुए थे। पुलिस की इस छापेमारी में फरार हुए तीनों शातिर पशु तस्करों पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular