Tuesday, February 11, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमजदूर को मारी गोली,सनसनी

मजदूर को मारी गोली,सनसनी

गाजीपुर।।रेवतीपुर थाना के नवली गाँव अंतर्गत जलालपुर भठ्ठे पर किसी बात को लेकर एक दबंग युवक ने वहाँ काम कर रहे मजदूर लालबचन राम 32 वर्ष निवासी जलालपुर थाना रेवतीपुर को लक्ष्य कर उसे गोली मार दी। गोली उसके बाएं तरफ के जबडे को भेंदते हुए निकल गई ।गोली लगने से मजदूर खून से लथपथ हो जमीन पर गिर गिर गया। गोली चलने की घटना से अफरातफरी मच गई, गोली मारने वाले ने खुद को पकडे जाने के डर से मौके से असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गया।घटना के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई ,इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो गोली चलने की सूचना पर प्रशासन में हडकंम्प मच गया।आननफानन में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप‌ सिंह मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल‌ को तुरंत पुलिस की गाडी से रेवतीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां उसकी हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।इधर पुलिस ने हमलावर की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना की सूचना मिलते ही एस पी आर ए ग्रामीण बलवंत चौधरी मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिये और आरोपित को जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल मूल रूप से रामपुर सेमरा का निवासी है,जो काफी दिनों से जलालपुर में परिवार समेत रहकर मजदूरी कर जीविकोपार्जन चलाता था। इस सम्बन्ध में‌ प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोली से घायल‌ युवक को‌ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसकी हालत गम्भीर है। गोली किस बात को लेकर चली उसकी छानबीन की जा रही है,अभी परिजनों के तरफ से तहरीर नहीं मिली है,आरोपित की गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login