वाराणसी। विश्वगुरु भारत परिषद ने अपने विस्तार के क्रम में उत्तर प्रदेश महिला शाखा के संयोजक पद पर श्रीमती लता शास्त्री को मनोनीत किया है। श्रीमति लता शास्त्री, वास्तुविद व ज्योतिषाचार्य कवि अशोक कुमार श्रीवास्तव- भुलक्कड़ बनारसी की अर्धागिनी हैं। उक्त मनोनयन परिषद के न्यासी प्रमुख कवि नरेन्द्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट के निर्देश पर किया गया है। यह जानकारी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
लता शास्त्री बनीं विश्वगुरु परिषद की प्रदेश संयोजिका
By एडिटर
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES