Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurआकाशीय बिजली का कहर : कई जने दफन

आकाशीय बिजली का कहर : कई जने दफन

गाजीपुर। जिले में गुरूवार की शाम को हुई बरसात के कारण आकाशीय बिजली ने करीमुद्दीनपुर और बरेसर और मुहम्‍मदाबाद थाना क्षेत्र में अपना तांडव बरपाया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनो थाना क्षेत्रो में पांच लोगो की मौत हो गयी और करीब आठ लोग घायल हो गये है। एसडीएम कासिमाबाद ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बरेरसर थाना क्षेत्र के मांटा गांव के दो, चकदरिया के एक और पहाड़पुर तौकीर गांव में एक लोग की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये है। मांटा गांव में गुरूवार की शाम को लोग धान की रोपाई कर रहे  थे तभी बरसात शुरू हो गयी, पानी से बचने के लिए सारे मजदूर पंपिंग सेट की झोपड़ी छिप गये तभी आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिर गयी जिससे मांटा गांव निवासी गीतांजलि उर्फ गीता पत्‍नी नरायण राजभर उम्र 45 वर्ष, रीना पत्‍नी अखिलेश राजभर की मौत हो गयी और तेजन पुत्र खेदन 60 वर्ष, अलगू शर्मा पुत्र गोपाली 62 वर्ष, बिगनी पत्‍नी स्‍व. महेंद्र राजभर 50 वर्ष, ज्‍योति पुत्र टुनटुन राजभर 17 वर्ष, प्रतिभा पुत्री राजमनारायण राजभर 17 वर्ष, प्रियंका पुत्र सुदामा राजभर घायल हो गयी। इसी क्रम में भदेसर थाना क्षेत्र के चकदरिया ग्राम ब्‍लाक बाराचंवर के रमीता देवी पत्‍नी शिवकुमार राजभर उम्र 40 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। बरेरसर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तौकीर गांव में शत्रुध्‍न पुत्र जुगनू बिंद उम्र 21 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। मुहम्‍मदाबाद थाना क्षेत्र भदेसर गांव में गुरूवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सरिता देवी पत्‍नी स्‍व. चतुरी राम 48 वर्ष जो शाम खेत में गयी हुई थी तभी बारिश होने लगी और वह बरसात से बचने के लिए पिपल के पेंड़ के नीचे खड़ी हो गयी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंदप्‍पा गांव में खेत में मिर्चा तोड़ रहें भाई-बहन संदीप पुत्र विनोद, प्रतिज्ञा पुत्री विनोद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular