Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurविद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प में हर संभव मदद कर प्रेरक ब्लॉक बनाए...

विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प में हर संभव मदद कर प्रेरक ब्लॉक बनाए : सोमारु प्रधान

स्कूल किसी भी ग्राम का ह्रदय होता है जिसे सजाना सवारने काम ग्राम प्रधान का है : मदन यादव

गाजीपुर। इण्टर कालेज सुहवल के सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,ग्राम प्रधान एवम सचिव प्रधानाध्यसपक का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज गुरुवार को संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान एवं विशिष्ट अथिति प्रधान संघ जिलाध्यक्ष मदन सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर अशोक कुमार ने संयुक्‍त रुप से किया।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय युवराजपुर के बच्चों ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि श्री प्रधान अपने संबोधन में कहा कि प्रेरक ब्लॉक एवं प्रेरक जनपद बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधान और एसएमसी सदस्यों को आगे आना होगा तथा अपने प्रयासों से विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प में हर संभव मदद कर प्रेरक ब्लॉक बनाए । शिक्षा व्यवस्था हमारी बुनियादी नींव है, जिस पर सुधार के लिए सभी ग्राम प्रधानों ,सचिवों व शिक्षको के बेहतर समन्वय सहयोग से अच्छा होगा ।

प्रधान संघ अध्यक्ष मदन यादव ने कहा की स्कूल किसी भी ग्राम का ह्रदय होता है जिसे सजाना सवारने काम ग्राम प्रधान का है शौचालय के कार्य करा कर प्राथमिक विद्यालय समृद्ध कराएंगे।खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु हम सब दृढ़ संकल्पित हैं। आने वाले समय में ब्लॉक रेवतीपुर को प्रेरक ब्लॉक बनाने को ग्राम प्रधान,सचिव, शिक्षको को अपना योगदान देने में महती भूमिका निभाएंगे। गुणवत्ता हेतु अपना योगदान देने में महती भूमिका निभाएंगे।

समारोह में प्रमुख रूप से जूनियर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रेम उपाध्याय, एआरपी सन्त कुमार,जयप्रकाश, डायट प्रवक्ता हरिओम,स्रवेश राय,प्रीति सिंह,विजयेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश राय,नगर क्षेत्र महेन्द्र सिंह, करण्डा रमेश श्रीवास्तव, अरुण राय, मनोरमा सिंह, पारस यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इण्टर कालेज सुहवल के प्रभारी प्रवक्ता जीवेश सिंह व संचालन भगवती प्रसाद तिवारी ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular