आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया जाना शुरू, जानिए- कब तक मिलेगा और कितना पहुंच चुका है
गाजीपुर जिले में लगभग 3,800 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में 1,122 मोबाइल फोन जिले को भेजा गया है. बाकी आशा कार्यकर्ताओं के लिए दूसरे राउंड में मोबाइल फोन भेजा जाएगा.
गाजीपुर/लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘आशा बहनों’ को स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया ।शुक्रवार को सीएम ने राज्य में कोविड नियंत्रण प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया।इस दौरान सीएम ने मंच पर से कुछ आशा बहनों को स्मार्ट फोन भी दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से हम यहां पर 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं. बाकी बचे और 80 हजार को हम दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आशाओं को 500 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह मानदेय देने का आदेश दिया है।इसी कड़ी में जनपद गाजीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभाकक्ष में सहकारिता राज्यमंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत के हाथों 14 आशा कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देकर इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी।
केंद्र सरकार और @UPGovt के संयुक्त प्रयास से आज 80,000 आशा बहनों को स्मार्टफोन देने हेतु 'स्मार्टफोन वितरण अभियान' का शुभारंभ हुआ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2021
वहीं, 80,000 आशा बहनों को इस अभियान के दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सभी आशा बहनों को हार्दिक बधाई।
जनपद में लगभग 3,800 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में 1,122 मोबाइल फोन जिले को भेजा गया है. बाकी आशा कार्यकर्ताओं के लिए दूसरे राउंड में मोबाइल फोन भेजा जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के आशा कार्यकर्ता को मिलने वाले 750 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने की घोषणा सुनते ही आशा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अन्य लोगों ने सभी आशाओं को बधाई दिया है।