गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान व बूथ गठन को लेकर 21 जनवरी शनिवार की देर शाम शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के नेतृत्व में वार्ड नं० 11 के वार्ड अध्यक्ष कृष्ण कुमार निषाद के आवास पर एक चौपाल लगाकर बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय ने मुहल्ले के नागरिक को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की हालत बहुत ही खराब है हम सभी को अब चेतना होगा देश को विकाशशील बनाने में कांग्रेस का कितना बड़ा योगदान रहा है ये तो आप सब जानते ही है एक मात्र कांग्रेस पार्टी ही इस देश को बचा सकती है। आगे उन्होंने बूथ गठन पर जोर देते हुए कहा कि आप सब अपने मुहल्ले के बूथ को मजबूत करें। कहा कि कांग्रेस सरकारों द्वारा बनाई गयीं सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को बेचकर राष्ट्रवाद का ढिढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने कमेटी के लोगों से कहा आप सभी लोकल परेशानीयों को दुरुस्त करने का प्रयास करें तभी हमारा बूथ भी मजबूत होगा व संगठन भी उन्होंने सभी जनता जनार्दन को धन्यवाद देते हुए यह अपील किया और कहा कि यहां के वार्ड अध्यक्ष से और उनकी कमेटी से जुड़ कर आप उन्हें मजबूत करें। इस बैठक में मुख्य रूप से हिमांशु श्रीवास्तव,रतन तिवारी,सतीश गुप्ता,नंदू यादव,पवन कुमार,सैयद रफीक,ऐनुलहोदा, रियाज,संतोष गुप्ता,हारुन आफताब,आलम,सोनू,अजय निषाद,मोहम्मद आरिफ,अभय निषाद आदि लोगों ने शिरकत किया। इस कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मनीष कुमार राय ने किया।