राष्ट्रवादी शिक्षक परिषद की बैठक लखनऊ में सम्पन्न।

0
185

राष्ट्रवादी शिक्षक परिषद की बैठक आज लखनऊ में सम्पन्न हुई। सभी उपस्थित शिक्षक साथियों ने सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये-
(1) 11 लोगों की एक कोर कमेटी बनायी गयी है और क्रमशः इसका विस्तार किया जायेगा।
(2) आगामी बैठक में कोर कमेटी के अलावा अन्य सदस्यों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
(3) पर्याप्त संख्या के बाद प्रदेश समिति का गठन किया जायेगा। जिसमें अध्यक्ष 1, उपाध्यक्ष 5, महासचिव 3, संयुक्त सचिव 1, सचिव 9, कोषाध्यक्ष 1 सहित 31 अन्य सदस्यों को मिलाकर 51 की प्रदेश कार्य समिति बनायी जायेगी।
(4) आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आनलाइन बैठक की जायेगी, इसका नियोजन डा0 मनीष द्विवेदी जी करेंगे।
(5) यह भी तय हुआ है कि हर माह शिक्षक परिषद की बैठक नियोजित की जायेगी और इस क्रम में 8 अक्टूबर 2023 को पुनः लखनऊ में बैठक का आयोजन होगा।

बैठक में मुख्य रूप से डॉ आर० बी० सिंह, कुलदीप त्रिपाठी, पं० रमेशचंद्र उपाध्याय, सुनील द्विवेदी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, डॉ सुनील तोमर, डॉ अनुराग मिश्रा, अशोक कुमार, अजित श्रीवास्तव इत्यादि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here