छठपर्व को लेकर दिशानिर्देश जारी
पटना। कोविड 19 को देखते हुए शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के धार्मिक स्थल को खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया वही बिहार सरकार छठ को लेकर सचेत हो गयी है। दिल्ली में मरीजों की बढोत्तरी को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की और स्थित पर नजर रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये।
बिहार सरकार के गृह मंत्रालय की विशेष विभाग ने छठ पर्व को लेकर जनता से गंगा किनारे छठ न करने की सलाह दी है वहीं ग्रामीण इलाकों में नहर,तालाब व अन्य जलाशयों में डुबकी ब लगाने की अपील की है।
कोविड़19 को देखते हुए सरकार गठन के बाद कोरोना को रोकना सरकार की प्राथमिकता में है। मालूम हो कि गत दिनो प्रवासी लोगों को लाने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने को लेकर सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी।नई सरकार आज सोमवार को गठित होगी लेकिन कार्यवाहक सरकार ने रविवार को ही पत्र जारी कर इसके अनुपालन का निर्देश जारी कर दिया है।