Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurकिसान पुआल जलाये तो खैर नहीं: एसडीएम

किसान पुआल जलाये तो खैर नहीं: एसडीएम

गाँव- गाँव चौपाल लगाकर जानकारी दे रहे लेखपाल ।

गाजीपुर ।

जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र में पराली न जलाने को लेकर शासन-प्रशासन एकदम मुस्तैद हो गया है इसके लिए उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य के निर्देश पर लेखपालों द्वारा गांव गांव चौपाल लगाकर किसानों को जानकारी दी जा रही है।


गौरतलब हो कि बढ़ते वायु प्रदूषण एवं अन्य घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने पूर्ण स्तर से पराली न जलाने के लिए किसानों को हिदायत दी है। इसके लिए तहसील कर्मचारियों द्वारा लगातार गांव गांव चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को तहसील क्षेत्र के अमौरा गांव में लेखपाल जितेंद्र कुमार सिंह एवं शहंशाह द्वारा संयुक्त रुप से चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करते हुए पराली न जलाने की और जीपर युक्त हार्वेस्टर से ही कटाई करने के लिए अपील किया। इस दौरान किसान सुमंत सिंह ने कहाकि क्षेत्र में जिपर युक्त हार्वेस्टर की संख्या बहुत कम है और अगर समय से कटाई नही हुई तो गेहू की बोआई भी सम्भव नही हो पाएगी।

किसान परमहंस सिंह ने कहाकि एक तो लॉक डाउन और कोरोना के चलते आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं ऊपर से इस तरह के आदेश से खड़े खड़े फसल खेतो में ही बर्बाद हो जाएगी। किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ जाएगी। सभी ने एक स्वर में कहा कि शासन को इसके लिए थोड़ी ढिलाई देनी चाहिए। लेखपालो ने गोड़सरा, अमौरा, देवल, सूरहा, मिश्रवलिया आदि गांव में कैम्प लगाया।
इस मौके पर लेखपाल जितेंद्र कुमार सिंह, शहंशाह, किसान सुमंत सिंह, परमहंस सिंह, सत्यदेव सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राम नारायण सिंह, रामेश्वर सिंह, अक्षय कुमार सिंह, अभिमन्यु, सेमराज सिंह, प्रियम, ललित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular