ब्राह्मण उत्पीड़न को लेकर ब्राह्मण चेतना परिषद मुखर

0
384

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिव्यांशु पांडे के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर ।

प्रदेश भर में बढ़ते ब्राह्मण उत्पीड़न को लेकर ब्राह्मण चेतना परिषद् मुखर हो गयी है आज गुरुवार को चेतना परिषद् के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिब्यांसु पांडेय अपने साथियो के साथ उपजिलाधिकारी सदर मंशाराम को ज्ञापन सौपा ।

ज्ञापन के माध्यम से श्री पाण्डेय ने सवाल उठाया कि पुलिस प्रशासन लगातार ब्राह्मणों का उत्पीड़न कर रहा है और सरकार आंख बंद कर ली है जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा होता है विगत दिनों कानपुर की बिकरू कांड के बाद गिरफ्तार नाबालिक खुशी दुबे खून की उल्टी कर रही है सरकार से खुशी की उचित इलाज का प्रबंध कराने की मांग की।

पत्रक का अंश

इसके साथ ही इटावा में हुए घटना का जिक्र किया गया है। पिछले दिनों जनपद के नूरपुर में पुलिसिया बर्बरता के शिकार पूर्व व वर्तमान सैनिकों को भी न्याय नहीं मिल रहा है जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि सरकार ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार पर मौन रही तू चेतना परिषद विधिसमंत न्याय मिलने तक आवाज बुलंद करती रहेगी। पत्रक सौंप कर लौटे विनीत तिवारी ने कहा कि सरकार में ब्राह्मण नेता ब्राह्मणों को ही ससुर बना रहे हैं। सरकार को सवाल पूछने वालों को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है ऐसे में हम सब को एक मत हो कर अपनी लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष दिव्यांशु पाण्डेय, विनीत तिवारी सहित एडवोकेट दीपक पाण्डेय, रवि पाण्डेय, दीपक तिवारी सोनू पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here