Monday, January 20, 2025
spot_img
HomePoliticsप्रदेश की जनता ही तोड़ेगी जातिवादी राजनीति का तिलस्म : दीलिप पाण्डेय

प्रदेश की जनता ही तोड़ेगी जातिवादी राजनीति का तिलस्म : दीलिप पाण्डेय

प्रदीप उपाध्याय

आप लड़ेगी प्रदेश की हर विस चुनाव

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी दिल्ली में स्वच्छ, सुचिता और जनहित की राजनीति करके दुसरी बार सत्ता में आने के बाद अन्य प्रदेशों में अपना पांव फैलाने लगी है। इस क्रम में सबसे पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी के शीर्ष नेता रास सांसद संजय सिंह और विधायक/ विधानसभा में मुख्य सचेतक दीलिप पाण्डेय को अपनी पूरी ताकत से लगा दिया है। मालूम को कि पार्टी द्वारा यह निर्णय तब लिया गया जब उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की दिनों दिन सरेआम हत्या हो रही है। श्री सिंह लगातार प्रदेश में गिरते कानून व्यवस्था को टारगेट कर योगी सरकार से सवाल कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की उपस्थिति में नेता द्वय द्वय ने प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद को चूनेगी। प्रदेश में जातिवाद का का तिलिस्म टूटेगा!

इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश की 345 विधान सभाओं में 25-25 सदस्य विधान सभा कमेटी अब तक सभी जिला इकाइयों ने बना ली है। जो 58 विधान सभा कमेटियाँ अभी तक नहीं बनी हैं, वो आने वाले दिन में सभी साथी मिल कर पूरा करेंगे। आगे पूरे उत्तर उन्होंने कहा, “पूरे उत्तर प्रदेश में ‘जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान’ के तहत पार्टी कार्यकर्ता हर एक गांव में घर-घर जा रहे हैं। हर दिन 50,000 लोगों से मिल कर उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं। हर गाँव में आम आदमी पार्टी ने अपना प्रतिनिधि बतौर ऑक्सीमित्र नियुक्त कर रही है।”

सभाजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा,

आम आदमी पार्टी सीएम से मांग करती है कि यूपी में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता के द्वारा हो, जिसका वादा योगी ने पहले किया था। सीधे जनता के द्वारा होने वाले चुनाव से प्रदेश में राजनीति के अपराधीकरण से निजात मिलेगी। साथ ही जो लोगों ने पैसे और ताकत के बल पर इन दोनों बड़ी कुर्सियों में कब्जा किया था, उससे यूपी की जनता को छुटकारा मिलेगा। साथ ही “सीधे जनता से चुने जाने वाले लोग, जनहित में बेहतर काम करने को कोशिश करेंगे।

आगामी दिनों में पार्टी में हजारों लोग शामिल होंगे

आम आदमी पार्टी यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने और सभी सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने बताया, “पंचायत चुनाव को मद्देनजर, पार्टी की सभी जिला ईकाइयां, स्टेट कमेटी के साथ ही लगातार जिलों में संपर्क में हैं। पिछले पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में से बहुत सारे लोगों ने “जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान” के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर, पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ताओं सहित राजनीतिक बदलाव के इच्छुक वे लोग जो चाहते हैं उत्तर प्रदेश में ऐसी पार्टी आए जो दिल्ली के विकास मॉडल को ला सके, आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं।

सभाजीत सिंह ने कहा दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के विकास मॉडल के जरिए शिक्षा, बिजली, चिकित्सा आदि क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया गया। “उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि यहाँ भी एक ऐसी पार्टी आए जो इसे लागू कर सके। बहुत से लोगों ने आने वाले पंचायत चुनाव में लड़ने की इच्छा जताई है।”

जमीनी स्तर पर संगठन हो रहा मजबूत

प्रेस वार्ता के जरिए, “आप” यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक बदलाव में हिस्सेदारी निभाने के इच्छुक लोगों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की जंगलराज की सरकार, जो आम आदमी, गरीब और युवाओं की विरोधी सरकार है, उसके खिलाफ एक मजबूत आवाज बनकर उभरी आम आदमी पार्टी का सहयोग और समर्थन करें।”
आम आदमी पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक और उत्तर प्रदेश में “जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान” के इन्चार्ज दिलीप पांडे ने कहा, “प्रदेश में पिछले कई महीने से शून्य विधायक होने के बावजूद, सक्रिय और व्यावहारिक विपक्ष की भूमिका में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सियासी समर में देखी जा रही है। न्याय के संघर्ष के लिए सड़क पर उतरने के साथ ही पार्टी लगातार पूरे जोर-शोर से जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण की प्रक्रिया में लगी है।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सदन के पटल पर गंभीरता से उत्तर प्रदेश के कोरोना घोटाले, प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ, “ठाकुर बनाम ऑल” की सरकारी सच्चाई, किसान हित के मुद्दे पर पुरजोर आवाज उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आव्हान पर पार्टी संगठन लगातार 345 विधान सभाओं, 25 समितियों और औसतन 10 की टीम के साथ हर दिन गाँव में जाकर वहाँ रहने वाले प्रदेश वासियों के ऑक्सीजन की जांच कर, उनकी जान बचाने की मुहिम पर लगा है।

“आप” राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा, “प्रदेश में 150 से अधिक विधान सभाओं में सक्रिय कार्यालय खोले जा चुके हैं, बाकी में जारी है। यूपी में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पार्टी न सिर्फ अपना लक्ष्य फलक पर सेट किए हुए है बल्कि इसे हासिल करने में संगठन की महत्वपूर्ण भागीदारी की भूमिका की गंभीरता को समझते हुए, संगठन निर्माण भी कर रही है। आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी संगठन पूरी ताकत और मुस्तैदी से अपनी हिस्सेदारी और जनता के आशीर्वाद से अपनी जीत सुनिश्चित करेगा।“

दिलीप पांडे ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अच्छी विचारधारा के लोग और वो लोग जो पंचायत व्यवस्था के अंदर चुनाव लड़ चुके हैं, उनसे पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की और कहा,

“ऐसे लोग चाहे किसी भी पार्टी से संबंधित हों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठ कर आगामी चुनाव की रणनीति बना सकते हैं। अगर प्रदेश के लोगों को लगता है कि दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने जनहित में काम किए हैं, जनता की सेवा की है, बिजली पानी मुफ़्त किया है, स्कूल-अस्पतालों को बेहतर बनाया, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से अच्छी शिक्षा मुहैया कराई, किसानों को देश में सर्वाधिक मुआवजा दिया और वैश्विक आपदा के दौरान पूरी दुनिया के सामने कोरोना से लड़ने की नजीर पेश की और ऐसे लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, तो आम आदमी पार्टी का संगठन दिल खोलर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करना चाहता है।”

दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय ने कहा, “अगर मेहनत में विश्वास रखते हैं तो हम आश्वस्त करते हैं कि जिस सफर की अभी बस शुरुआत हुई है, इस सफर को आपके सहयोग से इसके जायज अंजाम तक पहुंचाएंगे।“ यूपी की योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए दिलीप पांडेय ने कहा, “सरकार प्रदेश के 6 फीसदी लोगों की सरकार बन कर रह गई है। यूपी के 94 प्रतिशत लोग हताश और निराश हैं। वहीं दिल्ली सरकार को अपने काम के बलबूते समाज का आशीर्वाद मिला है। उसी दिल्ली मॉडल को लागू होते हुए उत्तर प्रदेश की जनता भी देखना चाहती है। इसी विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है कि इस बार जो जातिवाद का तिलिस्म पहले की पॉलिटिकल पार्टियों ने रचा है, जनता उसे तोड़ेगी और अपना भविष्य अपने हाथ से लिखेगी।”

प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष काजी इमरान लतीफ़, रमन सिंह और महिला अध्यक्ष नीलम यादव भी मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login